यकीनन साइंस में बहुत तरक्की कर ली है. कई बार तो विज्ञान के ऐसे आविष्कार देखने को मिलते हैं जिनकी कभी हमने और आपने कल्पना तक नहीं की होगी. ऐसा ही एक वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक मॉडिफाई ट्रक ने अपनी खासियत से लोगों का दिल जीत लिया है. इस ट्रक का वीडियो देखकर लोग हैरान हो रहे हैं कि यही कह रहे हैं कि लोडिंग वाले ट्रक इतने सहूलियत भरे कब से हो गए. वैसे भी आजकल नई नई टेक्नीक ने लोगों का काम काफी आसान कर दिया है. ऐसे में चलिए आपको दिखाते हैं ऐसा कूल ट्रक जिसे देखकर अपनी लग्जरी गाड़ी छोड़ इसमें सफर करने का मन करेगा.
A truck with some awesome accessibility! ????????♿ #Accessibility #Truck #Awesome #ViralHog pic.twitter.com/JUzpEu7lzz
— ViralHog (@ViralHog) June 15, 2023
ट्रक की खुली छत और निकल आई चेयर
इस वीडियो को ट्विटर पर वायरल हॉग नामक चैनल पर पोस्ट किया गया है. वीडियो में लाल रंग का विदेशी ट्रक दिखाई दे रहा है. पहली नजर में तो ये एक सामान्य ट्रक लगता है कि फिर जैसे ही इसका दरवाजा खुलता है, इसे देख कर आप दंग हो सकते हैं. वीडियो में आगे देखें तो ट्रक का दरवाजा नीचे से ऊपर की ओर खुलता है और ड्राइविंग सीट के साथ वाली सीट पर बैठी महिला ऑटोमेटिक अपनी सीट समेत बाहर आ जाती है. तकनीकी का यूज करते हुए इसे इतने शानदार तरीके से इस ट्रक को मॉडिफाई किया गया है कि बिना सीट से उठे आप ट्रक से बाहर आ सकते हैं वो भी बाकायदा शेड के साथ. है ना कमाल की चीज!
भई कमाल है ये तकनीक
आपको बता दें कि शानदार पहुंच वाला ये ट्रक बड़े ही कूल तरीके से मॉडिफाई किया गया है. आप सीट से उतरे बिना इससे बाहर आ सकते हैं और बाहर बैठकर भी काम कर सकते हैं. जब आपको ट्रक में वापस जाना हो तो उसी ऑटोमेटिक तरीके से आपकी सीट फिर से ट्रक में समा जाएगी. ज्यादातर फील्ड पर जाकर काम करने वाले लोगों के लिए ये आविष्कार किसी वरदान से कम नहीं है. ट्रक का ये मॉडिफिकेशन लोगों को काफी पसंद आ रहा है. खासकर पैरों से अक्षम लोगों के लिए ये तकनीक बहुत फायदेमंद साबित होने वाली है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं