Trending Haridwar Viral Video: आजादी के 75वें साल (75th Independence Day) के उपलक्ष्य में केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) ने अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) कार्यक्रम के तहत 13 से 15 अगस्त (15th August) तक 'हर घर तिरंगा' अभियान की शुरुआत की है. इस कड़ी में 29 बीते दिनों इंडियन कोस्ट गार्ड के जवानों ने (Indian Coast gard) गहरे समुद्र में उतरकर तिरंगा फहराया (Flag Hoisting In Water) था, जिसके बाद आज हरिद्वार में गंगा नदी के अंदर एक शख्स तिरंगा झंडा फहराता नजर आया.
यहां देखें वीडियो
जपकर नाम सुधार ले, जन्म-जन्म के पाप ।
— उम्दा_पंक्तियां (@umda_panktiyan) August 2, 2022
शिव भोले तेरे सभी, करें दूर संताप ।। pic.twitter.com/Ew8tRQ9YSF
दरअसल, 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत देशभर में अलग-अलग जगह तिरंगा फहराना शुरू कर दिया गया है. इसी कड़ी में आज हरिद्वार में गंगा नदी (Flag Hoisting In Ganga) के अंदर एक शख्स तिरंगा झंडा फहराता नजर आया. नदी में तिंरगा फहराने (Flag Hoisting In River) का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो (Viral Video) में एक शख्स हरिद्वार के हर की पौड़ी घाट पर गंगा नदी के बीच तिरंगा फहराते नजर आ रहा है. वीडियो में इस शख्स ने तिरंगा हाथों में ले रखा है. इस बीच शख्स बहाव के साथ तैरते हुए आगे बढ़ता नजर आ रहा है. शख्स को देखने के लिए घाट पर भारी भीड़ मौजूद है.
सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर यह वीडियो शेयर किया गया है, जो हवा की तरह इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. अब तक इस वीडियो (Viral Video) को 8,400 से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि 500 से अधिक लोगों ने इसे पसंद किया है. बता दें कि कुछ दिन पहले 'हर घर तिंरगा' अभियान (Har Ghar Tiranga Campaign) के तहत इंडियन कोस्ट गार्ड्स ने भी समंदर में तिरंगा फहराया था.
* ""स्कूल जाते हुए उफनती नदी को पार करने को मजबूर हैं ये बच्चें, VIDEO देख अटक जाएंगी सांसें
* ''जीवन की चुनौतियों से हारना नहीं लड़ना सीखा है' इस बच्चे का VIDEO देख छलक पड़ेंगे आंसू
* "नागिन डांस करते-करते लोगों ने खोया अपना आपा, एक-दूसरे की ही कर दी धुलाई, देखें VIDEO
देखें वीडियो- रोहित धवन के ऑफिस के बाहर स्पॉट हुए कार्तिक आर्यन, दिखा खास अंदाज
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं