
सोशल मीडिया पर डॉगी का मुंह में चाकू लिए ये वीडियो वायरल हो रहा है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मुंह में चाकू लिए नजर आ रहा है डॉगी.
3 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं वीडियो.
19 सेकंड का है ये वीडियो.
पढ़ें- केरल में आवारा कुत्तों की समस्या से जुड़े केस की सुनवाई आज सुप्रीम कोर्ट में
3 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं वीडियो
यूट्यूब पर पब्लिश होते ही इस वीडियो को 3 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. ये वीडियो मिच थरमैन नामक यूट्यूब यूजर ने अपलोड किया है. वीडियो में दिखाया गया है कि डॉगी चाकू के साथ मालिक के सामने बढ़ता है. जिसे देख घबराकर मालिक उससे कहता है- 'चार्ली यह चाकू मुझे दे दो.'
पढ़ें- सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है नीला कुत्ता...
कुछ देर बाद ही डॉगी चाकू छोड़ देता है और अपने रास्ते निकल जाता है. 19 सेकंड का ये वीडियो खुद मालिक ने ही शूट किया है. ये वीडियो कहां का है इसका कुछ भी पता नहीं लग पाया है. लेकिन कुछ लोगों को ये वीडियो फनी लगा तो किसी ने इसे बड़ा सीरियर्सली लिया.