सोशल मीडिया (Social Media) पर रोजाना कई वीडियोज (Vidoes) सुर्खियां बटोरते रहते हैं. लेकिन इनमें से कुछ वीडियोज ऐसे होते हैं, जिन्हें देख लोगों का पारा सातवें आसमान पर चढ़ जाता है. दरअसल इन दिनों कैमरे में एक ऐसा नजारा कैद हुआ है, जिसे देख कई लोग गुस्से से तिलमिला गए. लखनऊ (Lucknow) के बाहरी इलाके काकोरी में एक सड़क किनारे (Road Side) भोजनालय (Dhaba) में रसोइया (Cook) 'रोटियां' बनाने के लिए आटे पर थूकते हुए नजर आ रहा है.
अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वायरल हो रहा है. इस मामले के तूल पकड़ने के बाद रसोइया को उसके पांच सहायकों समेत गिरफ्तार किया गया है. वीडियो के वायरल होने पर पुलिस ने भोजनालय में काम करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की. काकोरी के सहायक पुलिस आयुक्त आशुतोष कुमार ने बताया कि रसोइया के साथ ढाबा मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
यहां देखिए वीडियो-
#Lucknow A cook along with five others was arrested from Kakori area after a video showing him spitting on food went viral. pic.twitter.com/aEaZhlmMYa
— Adeeb Walter (@WalterAdeeb) January 11, 2022
हालांकि वीडियो को दूर से शूट किया गया है और ये साफ नहीं है कि रसोइया सच में थूक रहा है या नहीं. इसलिए पुलिस आरोप का पता लगाने के लिए तकनीकी सहायता मांगेगी. पिछले साल फरवरी में मेरठ में ब्रेड के आटे पर थूकने का वीडियो वायरल (Viral Video) होने के बाद भी एक शख्स पकड़ा गया था. उसने पुलिस को बताया कि वह 10-15 साल से रोटी बना रहा है और शुरू से ही रोटियों पर थूक रहा है.
आशुतोष कुमार ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें लापरवाही से बीमारी या संक्रमण फैलने की संभावना है. पुलिस अधिकारियों ने खुलासा किया कि वीडियो सुशील राजपूत नाम के शख्स ने सोशल मीडिया पर अपलोड किया था. जिसके बाद वीडियो वायरल होने पर इस मामले में फौरन कार्रवाई की गई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं