
प्रकृति खूबसूरत जीव-जंतुओं से भरी पड़ी है. जिनकी खूबसूरती देखकर हमें अपनी आंखों पर विश्वास ही नहीं होता. सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. लोगों को ये वीडियो इतना पसंद आ रहा है कि लोग इस वीडियो को एक दूसरे को शेयर भी कर रहे हैं. ये वीडियो एक रंगीन सांप का है. जो देखने में अद्भुत है. ऐसा सांप शायद ही किसी ने पहले कभी देखा होगा. इस रंगीन सांप को इंद्रधनुषीय सांप (Rainbow Snake) कहते हैं. वैसे पहली नजर में इसका रंग आपको नीला लगेगा, लेकिन जब आप इसे करीब से देखेंगे तो इसमें आपको कई सारे रंग नजर आ आएंगे.
देखें Video:
शेयर किए गए वीडियो में इस खूबसूरत सांप का माई लव (My Love) बताया गया है. इंस्टाग्राम पर ये वीडियो The Reptile Zoo के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला ने इस रंगीन लंबे-चौड़े सांप को अपने कंधे पर उठा रखा है. ये सांप देखने में जितना खूबसूरत है, उतना है भारी-भरकम भी है. महिला सांप के साथ मुस्कुरा रही है. सांप भी काफी हरकतें कर रहा है.
लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही वीडियो पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. लोग सांप की खूबसूरती की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, So Stunning. दूसरे यूजर ने लिखा, खूबसूरत.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं