विज्ञापन
This Article is From May 08, 2017

हो जाए कुछ ‘चीप थ्रिल’: इस देसी ब्राइड का डांस वीडियो हो रहा है वायरल...

शादियों में दुल्हन का डांस या शादी के बाद के वीडियोज आजकल फुलऑन फैशन में हैं. अगर आप भी कुछ ऐसे ही आइडियाज तलाश रहे हैं, जो आपकी शादी को बना दें डिफ्रेंट और यादगार तो यहां है एक ऑसम और हटके आइडिया. एक नजर देखें तो सही कि इस दुल्हन ने किया क्या है...

हो जाए कुछ ‘चीप थ्रिल’: इस देसी ब्राइड का डांस वीडियो हो रहा है वायरल...
शादियों में दुल्हन का डांस या शादी के बाद के वीडियोज आजकल फुलऑन फैशन में हैं. अगर आप भी कुछ ऐसे ही आइडियाज तलाश रहे हैं, जो आपकी शादी को बना दें डिफ्रेंट और यादगार तो यहां है एक ऑसम और हटके आइडिया. एक नजर देखें तो सही कि इस दुल्हन ने किया क्या है... इस देसी ब्राइड का वीडियो इस समय यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. एक ओर जहां दुल्हन पूरी तरह से तैयार होकर ही कैमरे के सामने आती हैं वहीं इस दुल्हन ने इस दिन के लिए खुद को रेडी करने के दौरान मेकअप पर फोकस करने की बजाए डांस करना चुना. 

यह वीडियो 4 मई को यू-ट्यूब पर शेयर किया गया और उसके बाद से अब तक ढ़ाई मिलियन बार इसे देखा जा चुका है. दूसरी दुल्हनों की तरह चेहर पर शांति‍ से बैठकर मेकअप पर फोकस करने की बजाए इस दुल्हन ने जिस तरह डांस कर इस वीडियो को डिफ्रेंट बना दिया है वह तारीफ के काबिल है. इस वीडियो में दुल्हन अमीषा भारद्वाज और उसकी तीन सहेलियों ने डांस किया है. 

-------------
14 साल की प्रियंका बनी हाई स्कूल की प्राचार्य, क्लासरूम का लिया जायजा
बीच समुद्र में सर्फिंग करते इन दो डॉग्‍स को जिसने भी देगा हैरान हो गया...
शाहरुख ने किया स्मृति ईरानी की बेटी से जुड़ा यह खुलासा...
-------------


इस वीडियो में तीनों सहेलियों का कैजुअल कपड़ों में देखा जा सकता है, अपने लहंगे हाथों में लिए वे खूब मस्ती करती दिखीं. 

फेसबुक पर इसे अब तक 6300 रिएक्शन्स मिल चुके हैं और 1200 से ज्यादा बार यह शेयर किया जा चुका है. किसी फेसबुक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘’ वाव, यह है कुछ नया और यह दुल्हन तो वाकई कूल है...’’

एक नजर इस वीडियो पर-

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com