
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मेकअप के दौरान भी अमीषा गाना गा रही हैं.
तीन सहेलियों के साथ किया है डांस को इंज्वॉय.
यू-ट्यूब पर ढ़ाई मिलियन बार इसे देखा जा चुका है वीडियो.
यह वीडियो 4 मई को यू-ट्यूब पर शेयर किया गया और उसके बाद से अब तक ढ़ाई मिलियन बार इसे देखा जा चुका है. दूसरी दुल्हनों की तरह चेहर पर शांति से बैठकर मेकअप पर फोकस करने की बजाए इस दुल्हन ने जिस तरह डांस कर इस वीडियो को डिफ्रेंट बना दिया है वह तारीफ के काबिल है. इस वीडियो में दुल्हन अमीषा भारद्वाज और उसकी तीन सहेलियों ने डांस किया है.
-------------
14 साल की प्रियंका बनी हाई स्कूल की प्राचार्य, क्लासरूम का लिया जायजा
बीच समुद्र में सर्फिंग करते इन दो डॉग्स को जिसने भी देगा हैरान हो गया...
शाहरुख ने किया स्मृति ईरानी की बेटी से जुड़ा यह खुलासा...
-------------
इस वीडियो में तीनों सहेलियों का कैजुअल कपड़ों में देखा जा सकता है, अपने लहंगे हाथों में लिए वे खूब मस्ती करती दिखीं.
फेसबुक पर इसे अब तक 6300 रिएक्शन्स मिल चुके हैं और 1200 से ज्यादा बार यह शेयर किया जा चुका है. किसी फेसबुक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘’ वाव, यह है कुछ नया और यह दुल्हन तो वाकई कूल है...’’
एक नजर इस वीडियो पर-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं