सोशल मीडिया (Social Media) पर रोज कोई न कोई प्रैंक वीडियो वायरल (Viral Video) होते हैं. इन वीडियो को खूब पसंद किया जाता है. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको देखकर आप भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे. जंगल का एक फनी वीडियो इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर रमेश पांडे (Ramesh Pandey IFS) ने ट्विटर पर शेयर किया है. जहां, एक शैतान सियार (Jackal) ने सो रहे शेर (Lion) के साथ शरारत की.
सियार शेर की पूंछ खींचकर भाग निकला. 8 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पेड़ के पास शेर सो रहा है. एक सियार शेर के पास आता है और उसकी पूंछ खींचकर भाग निकलता है. शेर घबराकर उठता है और गुस्से से सियार की तरफ देखने लगता है. जैसे ही शेर उठकर अटैक के लिए भागता. उससे पहले ही सियार दूर निकल जाता है. ये फनी वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
रमेश पांडे ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''अपने आकार या शक्ति से किसी को कम मत समझना. जानवरों में भी हास्य की भावना होती है.''
NZ vs IND: रविंद्र जडेजा ने हवा में उड़कर लिया जबरदस्त कैच, कहा- ''मुझे अंदाजा नहीं हुआ कि बॉल...''
देखें Video:
Don't underestimate any one with his size or power. Animals too have canny sense of humour :)#SaturdayVibes pic.twitter.com/mWgwdC4s1y
— Ramesh Pandey IFS (@rameshpandeyifs) February 29, 2020
29 फरवरी को इस वीडियो को शेयर किया गया था. जिसके अब तक 42 हजार से ज्यादा लाइक्स हो चुके हैं. साथ ही हजार से ज्यादा लाइक्स और 442 रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. लोगों को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है. एक यूजर ने लिखा, ''ये मजेदार पल है. वीडियो बनाने वाले को सैल्यूट.'' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ''शेर को पहली बार घबराते हुए देखा, क्या आपने देखा.'' लोगों ने वीडियो पर ऐसे रिएक्शन्स दिए...
— Gurdeep Soi (@GSoi) February 29, 2020
Super naughty.
— Sajeeta Sarangi Tripathy (@TripathySajeeta) February 29, 2020
Aaj appun maut ko takkk se chuu ke aa gya....
— I m satyam93 (@ISatyam93) February 29, 2020
Very interesting and gutsy.
— Shyam Sunder Tiwari (@sensorstech) February 29, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं