जंगल में कोबरा को सबसे चालाक शिकारी माना जाता है. सोशल मीडिया पर कोबरा का एक स्लो मोशन वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो नेवले का शिकार करने की कोशिश करता दिखता है. इंटरनेट पर ये वीडियो छाया हुआ है. इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर सुशांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है.
सुशांत नंदा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''जान बचाने के लिए एक शानदार कला. कोबरा और मौत को सेकंड में मात दिया. नेवले की बचने की क्षमता काबिलेतारीफ रही. नेवले ने बड़े ही चालाकी से अपनी पूंछ को रबड़ की तरह किया और ऐसे हवा में उड़कर अपनी जान बचाई.''
योगी आदित्यनाथ का कुत्ता खाता है पनीर, सीएम को देखकर करता है ऐसा, बना इंटरनेट सेलिब्रिटी
देखें VIDEO:
The art of living That split second to evade the Cobra & death,matters the most for the mongoose when they square up to each other. The use of the tail as a rudder to navigate & balance when in air is spectacular. pic.twitter.com/J16s3q5iSx
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) November 25, 2019
वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि कोबरा नेवले पर अटैक करता है. लेकिन नेवला हवा में उड़कर अपनी जान बचाता है. जिस तरह नेवले ने सेकंड के भीतर अपनी जान बचाई, उसके लिए ट्विटर यूजर्स उसकी तारीफ कर रहे हैं. ट्विटर पर लोगों के ऐसे रिएक्शन्स आ रहे हैं.
देवेन्द्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा तो लोगों ने बनाए ऐसे Memes और Jokes
Wow
— JENNIFER LOGANPORTER (@jenni7812) November 25, 2019
splendid alertness and acrobat!
— Niraj Singh (@nirajwrites) November 26, 2019
Wow....
— Prashant Verma (@prashant_Vrma) November 26, 2019
25 नवंबर को शेयर किए इस वीडियो को अब तक 3 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. साथ ही 200 से ज्यादा लाइक्स और 60 से ज्यादा रिट्वीट्स हो चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं