
प्यार (Love) एक जुनून है. इसे पाने के लिए लोग कई हदें पार कर देते हैं. प्यार की एक और ख़ासियत है. ये न तो धर्म देखता है और ना ही इंसान, बस ये हो जाता है. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो (Viral Videos) में देखा जा सकता है कि एक प्रेमी को प्रेमिका से प्यार हो गया है. ये प्यार बस एक मिस कॉल से हुआ है. इस वायरल हो रहे वीडियो पर लोग कई प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
वीडियो देखें
मिस कॉल से हुआ प्यार, थाने में प्रेमिका ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार. पुलिस ने दोनों के परिजनो को मनाया, पुलिस बनी बाराती. बिहार के मुजफ्फरपुर में हुई अनोखी शादी. pic.twitter.com/LPEn1d5QE3
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) November 1, 2021
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक प्रेमी और प्रेमिका शादी के बंधन में बंध रहे हैं. प्रेमिका दुल्हन के परिधान में है और प्रेमी दूल्हे के परिधान में. इन दोनों प्रेमी युगल के साथ कई लोग भी मौजूद हैं. शादी के दौरान महिलाएं विवाह गीत भी गा रही हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को धड़ल्ले से शेयर कर रहे हैं.
इस वीडियो को @UtkarshSingh_ नाम के ट्विटर यूज़र ने अपने अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों प्रेमी युगल ख़ुश नज़र आ रहे हैं. दोनों युगल वरमाला पहनाते हुए नज़र आ रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं