
दुकानदार के लिए लूट सबसे डरावनी स्थिति होती है. लेकिन इस बार दुकान लूटने आए चोर की शामत आ गई. दुकानदार ने बहादुरी दिखाई और हाथ में डंडा लेकर अपराधी का पीछा करना शुरू कर दिया, वो भी बिलकुल शांत तरीके से. किसी को यकीन नहीं था कि चोर डरकर भाग निकलेगा. ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. ट्विटर पर वीडियो शेयर किया गया है. जो काफी वायरल हो रहा है.
ट्विटर यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''मेरा भाई दुनिया का सबसे शांत व्यक्ति है, लेकिन इस घटना में उसे गुस्सा होते हुए देखा. एक बार सुनिएगा जरूर.''
My cousins get mugged and he's the calmest guy in the world just listen to him #teripehndi pic.twitter.com/Fua1mLTMcP
— Harmit Arora (@harmit360) January 14, 2020
वीडियो में देखा जा सकता है कि दुकान के अंदर शख्स घुसता है. दुकानदार के सामने बंदूक तानकर सारे पैसे निकालने को कहता है. दुकानदार शांति से गल्ला खोलता है और पूछता है, ''आपको कुछ और चाहिए...'' जिस पर चोर कहता है, ''नहीं सिर्फ पैसे निकालकर दो.''
Jallikattu देखने पहुंचे लोगों के पीछे पड़े सांड, जमकर मचा बवाल, ऐसे पूरा हुआ आयोजन
फिर दुकानदार हाथ में डंडा लेता है और उसके पीछे दौड़ लगा देता है. घबराकर चोर दुकान से भाग निकलता है और दुकानदार उसके पीछे भाग जाता है. ट्विटर पर इस वीडियो के अब तक 2 लाख व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 13 हजार से ज्यादा लाइक्स और 4 हजार से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. लोगों ने वीडियो पर ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं.
खुले में शौच को रोकने के लिए जब सारे तरीके हो गए फेल तो नगर पालिका को आया ये आइडिया
Hahaha. This guy has set life goals man!
— Saryu (@SaryuBansal) January 15, 2020
He goes “anything else” like he was talking a subway order
— Pastor Fred (@kiiranjjeet99) January 15, 2020
Legend
— Punjabi Villans (@PunjabiVillans) January 15, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं