शादी हो या पार्टी चाहे जितने मेहमान आ जाएं, फिर भी खाना बच ही जाता है. ऐसे में कुछ लोग बचे हुए खाने को गरीबों में बांट देते हैं या फिर किसी संस्था या एनजीओ को देते हैं, ताकि जरूरतमंद लोगों में वो खाना बांट दिया जाए. लेकिन, सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला ने ऐसी हरकत कर डाली, जो करने में किसी को भी शर्म आ जाएगी.
वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाया गया है कि पार्टी में आई एक महिला वहां बचे फलों को एक थैले में भर रही है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक खूबसूरत महिला शानदार सी ड्रेस पहने हुए काफी स्टाइलिश दिख रही है, लेकिन, वो कुछ अजीब सी हरकत करते हुए नजर आ रही है. महिला मेज पर रखे हुओ फलों को एक थैले में भर रही है. इस महिला की हरकत जितनी अजीब है उतना ही ये वीडियो देखने में मजेदार है.
देखें Video:
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को अबतक 4 हजार से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ये वीडियो कजाकिस्तान का है. वहां कुछ लोग पार्टी से जाते वक्त अपने साथ खाने की चीजें भी ले जाते हैं. क्या आपने भी कहीं किसी पार्टी में इस तरह खाना पैक करते हुए देखा है ?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं