विज्ञापन
This Article is From May 29, 2017

वायरल वीडियो : टुकड़े-टुकड़े हुई भयंकर टक्कर के बाद हवा में उड़ी कार, ड्राइवर को खरोंच भी नहीं आई

जो हुआ, वह किसी के लिए भी चमत्कार से कम नहीं था, और देखने वाले बरबस ही कह उठे होंगे - जाको राखे साइयां... दरअसल, रेस ट्रैक पर हुआ हादसा ऐसा था, जिसमें एक कार टक्कर के बाद हवा में उड़ी, टुकड़े-टुकड़े हो गई, लेकिन इस भयंकर हादसे में शामिल ड्राइवर को कोई गंभीर चोट नहीं आई...

वायरल वीडियो : टुकड़े-टुकड़े हुई भयंकर टक्कर के बाद हवा में उड़ी कार, ड्राइवर को खरोंच भी नहीं आई
टक्कर के बाद कार हवा में उड़ी और गिरकर चकनाचूर हो गई, लेकिन ड्राइवर को कोई गंभीर चोट नहीं आई...
नई दिल्ली: इंडियानापोलिस 500, या इंडी 500 फॉर्मूला 1 कार रेस के दौरान ऐसा ही कुछ हुआ, जिसने पहले तो दर्शकों की सांसें रोक दीं, लेकिन उसके बाद जो हुआ, वह किसी के लिए भी चमत्कार से कम नहीं था, और देखने वाले बरबस ही कह उठे होंगे - जाको राखे साइयां... दरअसल, रेस ट्रैक पर हुआ हादसा ऐसा था, जिसमें एक कार टक्कर के बाद हवा में उड़ी, टुकड़े-टुकड़े हो गई, लेकिन इस भयंकर हादसे में शामिल ड्राइवर को कोई गंभीर चोट नहीं आई...

माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर अपलोड की गई हादसे की अविश्वसनीय फुटेज में साफ दिखाई देता है कि जे होवार्ड की कार एक दीवार से टकराकर फिसलती हुई स्कॉट डिक्सन की कार से टकराती है, जिससे स्कॉट की कार हवा में उड़ जाती है... इसके बाद नीचे गिरती हुई स्कॉट की कार वहां लगी बाड़ (फेन्स) से टकराती है, कार के टुकड़े हवा में उछल जाते हैं, और उसके पिछले हिस्से में आग भी लग जाती है... इसके बाद भी ज़मीन पर गिरने के बाद कार कम से कम तीन बार पलटती है, लेकिन आखिरकार स्कॉट को कोई गंभीर चोट नहीं आती...
 
दुर्घटना के बाद मेडिकल अधिकारियों ने दोनों ड्राइवरों की जांच की, और उन्हें बिल्कुल सही घोषित किया...
 
न्यूज़ीलैंड के स्कॉट डिक्सन ने वर्ष 2008 में इंडी 500 को जीता था... नीचे दिखाया गया वीडियो उस कैमरे से तैयार हुआ, जो स्कॉट की कार में लगा था...
 
अब जो वीडियो आप देखने जा रहे हैं, वह उस कैमरे से शूट किया गया था, जो स्कॉट के पीछे चल रहा था, और हादसे के दौरान उनसे आगे निकल गया...
 
बाद में स्कॉट डिक्सन ने खुद ट्विटर पर अपने प्रशंसकों को अपने ठीक होने की जानकारी दी, और कहा कि यह 'वाइल्ड राइड' थी...
 
प्रशंसकों ने खुशी ज़ाहिर की, और कुछ ने कारों में लगे सुरक्षा फीचरों की भी तारीफ की...
 
अन्य 'ज़रा हटके' ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com