VIDEO : ...जब राष्ट्रपति के सामने गिरे दो बार के चैंपियन तैराक, डाइविंग बोर्ड से सीधे पानी में जा गिरे

तैराक का नाम एलेक्सिस जानडार्ड है. दो साल का विश्व चैंपियन रह चुका एलेक्सिस उद्गाघटन कार्यक्रम के दौरान डाइव लगाते समय डाइविंग बोर्ड पर ही गिर गया, जिसके कारण उसकी किरकिरी भी हुई.

VIDEO : ...जब राष्ट्रपति के सामने गिरे दो बार के चैंपियन तैराक, डाइविंग बोर्ड से सीधे पानी में जा गिरे

पेरिस: फ्रांस के एक तैराक को राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के सामने किरकिरी का सामना करना पड़ा.  शुक्रवार को  पेरिस ओलंपिक 2024  के लिए Aquatics Centre के उद्घाटन के मौके पर तैराक को प्रदर्शन करना था. उसी समय डाइव करते समय तैराक बोर्ड पर ही गिर गया. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल भी गया. इस वजह से तैराक का मजाक भी उड़ा.

तैराक का नाम एलेक्सिस जानडार्ड है. दो साल का विश्व चैंपियन रह चुका एलेक्सिस उद्गाघटन कार्यक्रम के दौरान डाइव लगाते समय डाइविंग बोर्ड पर ही गिर गया, जिसके कारण उसकी किरकिरी भी हुई.

उद्घाटन समारोह के दौरान दो अन्य तैराकों के साथ एलेक्सिस  3 मीटर बोर्ड पर सिंक्रोनाइज्ड रूटीन का प्रदर्शन कर रहा था. डाइव लगाते समय अपना बैलेंस खो दिया, जिसके कारण वो पानी में गिर गया.

देखें वीडियो

BFMTV को दिए इंटरव्यू में एलेक्सिस जानडार्ड ने बताया कि वो बिल्कुल ठीक है. गुरुवार को हुई घटना के कारण सोशल मीडिया पर मीम्स भी बने हैं. उसने कहा कि डाइव लगाते समय समय संतुलन जरूर खोया, हालांकि, ये खेल का एक हिस्सा है. उसने कहा कि ये हमेशा नहीं, कभी-कभी होता है. कॉम्पीटिशन में ऐसा होता ही रहता है. हालांकि, राष्ट्रपति के सामने गिरना मेरे लिए सबसे खराब समय था. 

एलेक्सिस जानडार्ड ने बताया कि राष्ट्रपति और खेल मंत्री एमेली कोडिया कास्तेरा ने मैसेज भी किया. उन्होंने मेरा हाल-चाल पूछा. ओलंपिक के बारे में उसने कहा: "मेरा उद्देश्य पोडियम पर पहुंचना है."

जानडार्ड ने गुरुवार शाम को मुस्कुराहट से भरे एक वीडियो के साथ इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोवर्स को बताया था कि वे " राष्ट्रपति के सामने, पूरे फ्रांस के सामने गिर गए थे." उसने कहा कि सच पूछिए तो मैं इसी लायक हूं. जानडार्ड को पेरिस में 3-मीटर सिंक्रोनाइज़्ड इवेंट में भाग लेना है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com