इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर डॉल्फिन (Dolphin) का एक प्यारा सा वीडियो काफी वायरल हो रहा है. यह वीडियो मेरठ की गंगा नदी का है जिसमें डॉल्फिन (Dolphin) गोते लगाती दिखाई दे रही है. इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर (IFS) आकाश दीप वर्धवान ने अपने ट्विटर (Twitter) हैंडल से शेयर किया है. आकाश दीप ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, लुप्त प्रजाति होते हुए नेशनल एक्वाटिक एनिमल डॉल्फिन को इस तरह से गंगा नदी में देखना सौभाग्य से कम नहीं है. आपको बता दें कि डॉल्फिन की यह प्रजाति देख नहीं सकती क्योंकि इनकी आंखों की तरह ही दो छोटे स्लिट्स होते हैं.
डॉल्फिन को लेकर अक्सर एक बात कही जाती है कि यह हमेशा मीठे और साफ पानी में पाई जाती है. ज्यादातर डॉल्फिन भारत, बांग्लादेश और नेपाल की गंगा और ब्रह्मपुत्र नदियों में पाई जाती हैं. भारत में डॉल्फिन को नेशनल एक्वाटिक एनिमल के रूप में मान्यता मिली है, वहीं इसे लुप्त प्रजाति भी माना जाता है लेकिन इस तरह से गंगा नदीं में डॉल्फिन को गोते लगाता हुआ वीडियो देखकर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
कई लोगों ने कमेंट करते हुए लिखा कि लॉकडाउन का असर जंगली जानवर से लेकर जलीय प्रजातियों पर भी दिख रहा है.
DYK?
— Akash Deep Badhawan, IFS (@aakashbadhawan) April 27, 2020
Ganges River Dolphin, our National Aquatic Animal once lived in the Ganga-Brahmaputra-Meghna river system is now endangered. They live in fresh water and are practically blind, with small slits as eyes.
Was fortunate to spot these in Ganges in Meerut. pic.twitter.com/BKMj8LqaIi
बता दें कि शेयर होने के कुछ घंटे के अंदर ही इस वीडियो को 10,000 से ज्यादा बार लोग देख चुके हैं. वहीं कई लोगों ने मजेदार कमेंट भी किया है.
I spotted some near Patna once as I crossed the Ganga by the Peepa Pul
— Kavita Krishnan (@kavita_krishnan) April 27, 2020
They are common in our district Ghazipur (UP) , in Ganga ji... locally we call them सूँस !
— சைலேஷ் (@shaileshkpandey) April 27, 2020
Till early seventies one could.find them in Hindon, Ghaziabad.
— Manoj Sharma (@manoharsh11) April 27, 2020
Called Soons here as well.
Didn't know dolphins live in rivers. Great!
— Mir Wamiq Hussain (@wamiqhussainmir) April 27, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं