विज्ञापन
This Article is From Mar 01, 2023

Sachin Tendulkar ने शेयर किया जंगल में घूमते तेंदुए का Video, फैंस बोले 'तेंदुए को देखता 'शेर''

हाल में क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर ने वाइल्डलाइफ की एक रोमांचक झलक शेयर की है, जिसमें एक तेंदुआ जंगल में झाड़ियों के बीच बैठा नजर आ रहा है. वीडियो को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है.

Sachin Tendulkar ने शेयर किया जंगल में घूमते तेंदुए का Video, फैंस बोले 'तेंदुए को देखता 'शेर''
जंगल में घूमते तेंदुए का VIDEO शेयर करते हुए सचिन तेंदुलकर ने लिखी ये बात

क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर का सोशल मीडिया अकाउंट तरह-तरह के पोस्ट से भरा पड़ा है. सचिन अक्सर दिलचस्प वीडियोज शेयर करते रहते हैं. कभी वे अपनी फेवरेट डिश की तस्वीर शेयर करते, तो कभी किसी फिल्म स्टार के साथ चिल करते, उनकी तस्वीर सामने आती है. हाल में सचिन ने वाइल्डलाइफ की एक रोमांचक झलक शेयर की है, जिसमें एक तेंदुआ जंगल में झाड़ियों के बीच बैठा नजर आ रहा है.

यहां देखें वीडियो

A post shared by Sachin Tendulkar (@sachintendulkar)

तेंदुए का वीडियो किया शेयर

सचिन तेंदुलकर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये वीडियो शेयर किया है. वीडियो में आप एक तेंदुए को जंगल में घूमते हुए देख सकते हैं. वीडियो को दूर से शूट किया गया है. पोस्ट के कैप्शन में सचिन तेंदुलकर ने लिखा, ‘क्या आप परम लुका-छिपी चैंपियन को खोज सकते हैं?' उन्होंने वाइल्डलाइफ, लेपर्ड, नेचर और जंगल जैसे हैशटैग का भी इस्तेमाल किया है. वीडियो में तेंदुआ पहले जंगल की झाड़ियों के बीच छिपा बैठा नजर आता है, इसके बाद वहां से निकलकर जंगल के रास्ते पर चलता दिखता है.

फैंस बोले- तेंदुए को देखता ‘शेर'

सचिन तेंदुलकर की तरफ से शेयर किए गए इस वीडियो पर डेढ़ लाख से अधिक लाइक्स आ चुके हैं. वहीं सचिन के फैंस इस पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, 'मूर्ख बिल्ली सचिन से छिप रही हैं, इसे तो लेजेंड को देखने के लिए भाग कर आना चाहिए था.' वहीं एक अन्य फैन ने सचिन को शेर बताते हुए लिखा, 'शेर, तेंदुए को देख रहा है.' एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'वाह, ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है.' इसी तरह दूसरे फैन ने सचिन को अपना ध्यान रखने की सलाह दी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Sachin Tendulkar Shared The Video Of Leopard, Sachin Tendulkar, सचिन तेंदुलकर, Leopard, Leopard Attack, Jungle Safari Video, तेंदुआ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com