
रेस्तरां में मोबाइल फोन हुआ ब्लास्ट
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पॉकेट में रखा मोबाइल हुआ ब्लास्ट.
मुंबई के रेस्तरां की है यह घटना.
मोबाइल के ब्लास्ट होने से शख्स घायल भी हो गया है.
Jio Phone में ब्लास्ट होने की खबर, कंपनी ने किया साजिश का दावा
इस हैरान करने वाली घटना को देखखर वहां मौजूद दूसरे लोग भी रेस्टोरेंट से बाहर भागने लगते हैं. बताया जा रहा है कि मोबइल फोन के विस्फोट से शख्स मामूली रूप से घायल हो गया. उसके बात उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. समाचार एजेंसी एएनआई ने जो वीडियो जारी किया है, उसमें देखा जा सकता है कि मोबाइल के विस्फोट होते ही रेस्टोरेंट में अफरातफरी मच जाती है. लोग खाना छोड़ कर भाग खड़े होते हैं.
हालांकि, मोबाइल विस्फोट की यह पहली घटना नहीं है. बल्कि मार्च में भई ओडिशा में ऐसी घटना देखने को मिली थी. ओडिशा के खेरीकानी जिले में मोबाइल इस्तेमाल करते वक्त विस्फोट होने की वजह से एक किशोर की मौत हो गई थी. दरअसल, किशोर अपने रिश्तेदार के साथ फोन पर बात कर रहा था और साथ ही फोन चार्ज में भी लगा था, तभी मोबाइल में विस्फोट होता है, जिसमें 18 साल का किशोर बुरी तरह से घायल हो जाता है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया जाता है, मगर वह बच नहीं पाता है.#WATCH: Mobile phone blasts in man's pocket in Mumbai's Bhandup. (Source: CCTV Footage) (4.6.2018) pic.twitter.com/2oC9uudHq6
— ANI (@ANI) June 5, 2018
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं