स्कूल में बच्चों को आजकल तरह-तरह के टास्क कराए जाते हैं, इन एक्टिविटीज के जरिए उनके ओवरऑल डेवलपमेंट पर जोर दिया जाता है. बच्चों के स्कूल में हुए एक ऐसी ही एक्टिविटी का वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, हालांकि इस वीडियो के इतना वायरल होने का कारण कुछ और ही है. इस वीडियो को लोग अलग-अलग तरीके से इंटरप्रेट कर रहे हैं. बच्चों के इस टास्क को कोई सरकारी योजनाओं से जोड़ रहा है तो कोई इसे संवाद के स्तर से जोड़ कर देख रहा है. आइए जानते हैं कि आखिर इस वीडियो में ऐसा क्या है.
The quality of communication can erode with too many layers…
— Tansu YEĞEN (@TansuYegen) May 4, 2022
pic.twitter.com/332NWwLj7q
ट्विटर पर शेयर हुए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूल में बच्चे दो कतारों में बैठे एक दिलचस्प गेम खेल रहे हैं. इस खेल में कतार में सबसे आगे बैठा बच्चा एक प्लेट में आटा लेकर अपनी सिर पर रखी प्लेट में डालता है. उसके बाद एक के बाद सभी बच्चे एक दूसरे के सिर पर रखे प्लेट से आटा उठाकर अपने सिर पर रखे प्लेट में डालते हैं. ऐसा करने में आटा किसी बच्चे के सिर पर गिरता है तो किसी के चेहरे पर. ऐसे अंतिम बच्चे तक पहुंचते-पहुंचते आटा बिल्कुल खत्म हो जाता है. दिलचस्प बात ये है कि इस टास्क को करते हुए सभी बच्चों के आंखों पर पट्टी बंधी होती है. इस वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा गया है, 'संचार की गुणवत्ता बहुत अधिक परतों के साथ खराब हो सकती है'.
इस वीडियो पर एक मिलियन व्यूज आ चुके हैं. यूजर्स इस वीडियो पर तरह-तरह के दिलचस्प कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'वास्तव में ये परतों के बारे में नहीं है, यदि पहला व्यक्ति खराब हो जाता है, तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि दूसरे कितना अच्छा करते हैं'. वहीं एक यूजर ने लिखा, 'पब्लिक मनी मैनेजमेंट प्रोसेस और यह करदाता तक कैसे पहुंचती है'.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं