विज्ञापन

जॉब के नाम पर वीडियो एडिटर के साथ हुआ बड़ा स्कैम, सोशल मीडिया पर शख्स ने सुनाई आपबीती, किया लोगों को सतर्क  

लिंक्डइन पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें अपनी आपबीती सुनाई है और साथ ही लोगों को इससे सतर्क रहने के कुछ टिप्स भी दिए हैं.

जॉब के नाम पर वीडियो एडिटर के साथ हुआ बड़ा स्कैम, सोशल मीडिया पर शख्स ने सुनाई आपबीती, किया लोगों को सतर्क  
जॉब के नाम पर वीडियो एडिटर के साथ हुआ बड़ा स्कैम, सोशल मीडिया खुलासा

इंटरनेट के जमाने और सोशल मीडिया में तेजी आने के बाद से ऑनलाइन स्कैम बढ़ते ही जा रहे हैं. आए दिन ऑनलाइन ठगी के मामले सामने आ रहे हैं और साइबर सेल इन पर लगाम कसने की पूरी कोशिश कर रही हैं. अब एक वीडियो एडिटर (Video Editor) जॉब स्कैम (Job Scam) का शिकार हुआ है. देहरादून (Dehradun) के रहने वाले इस शख्स ने खुद के साथ हुए एक फ्रॉड के बारे में सोशल मीडिया पर खुलासा किया है. इसने लिंक्डइन पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें अपनी आपबीती सुनाई है और साथ ही लोगों को इससे सतर्क रहने के कुछ टिप्स भी दिए हैं.

वीडियो एटिडर को लगा चूना ( Video Editor Job Scam)
हिमांशु सेमवाल नामक इस वीडियो एडिटर ने अपने लिंक्डइन (LinkedIn) पोस्ट में लिखा है, 'हायरिंग अलर्ट, लेकिन इस बार अलग ट्विस्ट के साथ'. यह लाइन इसके पोस्ट की टाइटल है. हिमांशु ने बताया कि कैसे उससे पेड अपॉर्चुनिटी के नाम पर एक एडिटेड वीडियो मांगा और फिर बिना की भुगतान के उसे संपर्क तोड़ लिया. हिमांशु ने लिखा है, 'मेरे साथ धोखाधड़ी हुई है, कोई भुगतान नहीं, कोई जवाब नहीं, बस मुझे नजरअंदाज कर दिया गया, कुछ समय पहले, मैंने एक पोस्ट देखी जिसमें लिखा था, हमें एक फ्रीलांस वीडियो एडिटर की तलाश है, भुगतान किया जाएगा, विवरण के लिए डीएम करें'. शख्स ने अपनी पोस्ट में आगे बताया, 'साथ ही कहा कि नौकरी का विज्ञापन वैध लग रहा था और यह एक ऐसा अवसर था, जिसकी हर एडिटर को तलाश होती है'.



स्कैम में कैसे फंसा शख्स ( Video Editor Online Scam)

इसके बाद, हिमांशु ने कंपनी को एक डायरेक्ट मैसेज भी किया और एक छोटी बातचीत के बाद उसे बताया गया कि इस जॉब के लिए एक और वीडियो सैंपल की जरूरत है. हिमांशु ने बताया, 'मैंने एक और वीडियो एडिट किया, अच्छे बदलाव किए, कुछ बेहतरीन कट लगाए और म्यूजिक भी दिया, मैंने काम पूरा किया, अगले दिन ब्लॉक कर दिया गया, गायब कर दिया गया और चले गए'. हिमांशु की मानें तो ये कोई फेक क्लाइंट्स थे, जो फ्री में काम बटोर रहे हैं और आगे अपने मालिक को भेजकर पैसा कमा रहे हैं'.

ये भी पढ़ें: दूल्हा-दुल्हन ने गुस्से में एक-दूसरे पर फेंक दी वरमाला, पोज़ बिगड़ने पर कैमरामैन भी हुआ परेशान, यूजर्स बोले- जंग की शुरुआत है

हिमांशु सेमवाल ने किया सतर्क  (Cautious for Job Seekers)

इस जॉब स्कैम के बाद हिमांशु ने अपना एक्सपीरियंस शेयर कर लोगों से सतर्क रहने का आग्रह किया है. इस बाबत उन्होंने कुछ बातें बताई हैं, जिसपर हर किसी को ध्यान देना चाहिए.

1. हमेशा सबसे पहले प्रोफाइल चेक करें (अकाउंट और रेड फ्लैग्स)
2. पेमेंट से पहले कोई वर्क सैंपल ना भेजें.
3. मन में आने वाले विचार पर भरोसा करें, क्योंकि ज्यादा गलत ही होता है.
4. असली क्लाइंट्स आपके समय और काम का सम्मान करेंगे और भुगतान भी.

आप सभी एडिटर्स, फ्रीलांसर्स और क्रिएटर्स से अनुरोध है कि सतर्क रहें, आपके काम की वैल्यू है, बस यह ध्यान दें कि कोई भी आपका फायदा ना उठा लें. हिमांशु के पोस्ट पर कई लोगों ने इस तरह की ठगी के अपने भी अनुभव साझा किए हैं.

ये Video भी देखें:


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: