विज्ञापन
This Article is From Apr 06, 2022

VIDEO: कभी देखा है दुनिया का सबसे ताकतवर केकड़ा, जिसके कारनामे सुन दांतों तले दबा लेंगे उंगलियां

दुनिया में ऐसे कई अजीबोगरीब जीव हैं, लेकिन यह जीव आपको अचरज में डाल देगा. ये इतना ताकतवर है कि इंसानों पर भी हावी है. वीडियो में दिख रहे Coconut crab का वजन 4.1 किलोग्राम तक हो सकता है, जिसकी लंबाई 0.91 मीटर (3.0 फीट) से अधिक होती है. 

VIDEO: कभी देखा है दुनिया का सबसे ताकतवर केकड़ा, जिसके कारनामे सुन दांतों तले दबा लेंगे उंगलियां
अपने कांटे से इंसान की हड्डियां तोड़ सकता है यह Coconut Crab

वीडियो में दिख रहा ये केकड़ा कोई सामान्य जीव नहीं है. इसका वजन और शरीर की बनावट आम केकड़ों की तरह नहीं है. क्या आप इस बात पर विश्वास कर सकते हैं किसी केकड़े में इतनी ताकत है कि वह इंसानों की हड्डी तक तोड़ सकता है. यह केकड़ा नारियल को पेड़ से गिराकर अपने कांटे से उसे तोड़ देता है. इस केकड़े को Coconut crab कहते हैं. दुनिया में ऐसे कई अजीबोगरीब जीव हैं, लेकिन यह जीव आपको अचरज में डाल देगा. ये इतना ताकतवर है कि इंसानों पर भी हावी है. वीडियो में दिख रहे Coconut crab का वजन 4.1 किलोग्राम तक हो सकता है, जिसकी लंबाई 0.91 मीटर (3.0 फीट) से अधिक होती है. 

यहां देखिए वीडियो

होती है ऐसी ताकत की इंसानों पर भी है भारी

वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे यह Coconut crab पेड़ की चढ़ाई कर रहा है. अपने मोटे-मोटे पंजों और विशालकाय शरीर के साथ पेड़ पर चढ़ रहा है. आमतौर पर यह केकड़ा सड़ी-गली चीजों को ही खाता है. यह केकड़ा गिरी हुई पत्तियां, सड़े हुए फल और दूसरे केकड़े के कवच को खाते हैं. इस विशालकाय केकड़े को इसके एक और खास गुण के लिए जाना जाता है, वो है इसका नुकीला कांटा, जो बहुत ही ताकतवर होता है. इस कांटे की मदद से ही यह केकड़ा 3,300 न्यूटन बल यानी करीब 742 पौंड फोर्स लगा पाता है. इसी से वह नारियल के मजबूत कवच को भी तोड़ पाता है.

'नगाड़ा संग ढोल..' गाने पर थिरकीं महिला IAS, सोशल मीडिया पर बंधे तारीफों के पुल

वीडियो पर आए 44 हजार से अधिक व्यूज

आपको जानकर ताज्जुब होगा कि Coconut crab दुनिया में सबसे बड़ा भूमि-आधारित आर्थ्रोपोड है. इसकी सूंघने की क्षमता भी गजब की होती है. यह अक्सर रात के समय शिकार करता है. इस वजनदार केकड़े के वीडियो को लोग बार-बार देख रहे हैं. ट्विटर पर इस वीडियो पर 44 हजार से अधिक व्यूज आ चुके हैं. 

मुंबई में स्पॉट हुईं कियारा आडवाणी, जान्हवी और बहन खुशी, दिखा खास अंदाज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com