वेलेंटाइन वीक (Valentine Week) शुरू हो चुका है. आज 7 फरवरी (7 February) है, रोज़ डे (Rose Day) मौका है. हर कोई अपने पार्टनर को गुलाब और मैसेज से जरिए अपना प्यार जता रहा है. सोशल मीडिया पर रोज डे (Happy Rose Day) टॉप ट्रेंड कर रहा है. आज कपल्स खास डेट प्लैन करेंगे और गुलाबों से जताएंगे कि आप कितने स्पेशल हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक बच्ची बता रही है कि शादी के बाद कैसे ये वेलेंटाइन वीक (Valentine Week 2019) कैसे गायब हो जाता है और शादी-शुदा जीवन कैसा हो जाता है.
Rose Day के लिए खास मैसेजेस, Valentine Week की करें शुरुआत इन प्यार भरें SMS के साथ
रोज़ डे (Rose Day 2019) के दिन ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियों में बच्ची कह रही है- 'कृप्या ध्यान दें, ये रोज डे, प्रपोज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, किस डे, हग डे और वेलेंटाइन डे. ये भी शादी से पहले चोचले हैं. उसके बाद सिर्फ टिफिन दे, चाय दे, रुमाल दे, तकिया दे, कंबल दे, सोने दे... मुझे जीने दे ही होगा.' रोज डे पर ये वीडियो ट्विटर पर खूब वायरल हो रहा है. टिक-टॉक पर इस वीडियो को शेयर किया गया, जहां से इसको हर जगह शेयर किया जा रहा है.
7 फरवरी को है Rose Day, जानिए Valentine Week के इस पहले दिन से जुड़ी खास बातें
देखें VIDEO:
#ValentinesDay#RoseDay मनाने वाले शादी से पहले सोचलो शादी के बाद की हकीकत .... pic.twitter.com/IuE865yHAT
— suneel mishra (@suneelmishra175) February 7, 2019
वैलेंटाइन वीक 7 फरवरी रोज़ डे (Rose Day) से शुरू होता है. इसके बाद 8 फरवरी को प्रपोज़ डे (Propose Day), 9 फरवरी को चॉकलेट डे (Chocolate day), 10 फरवरी को टेडी डे (Teddy Day), 11 फरवरी को प्रॉमिस डे (Promise Day), 12 फरवरी को हग डे (Hug Day), 13 फरवरी को किस डे (Kiss Day) और आखिर में 14 फरवरी को आता है वैलेंटाइन्स डे (Valentine's Day).
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं