भारत में विश्वकप का आगाज होने वाला है. ऐसे में सभी क्रिकेट टीमें भारत में लगातार प्रैक्टिस मैच खेलकर अपनी दावेदारी मजबूत कर रही हैं. इसी क्रम में पाकिस्तान का मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ हुआ. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्मिथ बल्लेबाजी कर रहे थे. जैसे ही उन्होंने एक शॉट मारा तभी बाउंड्री पर दो पाकिस्तानी खिलाड़ी फिल्डिंग कर रहे थे. हालांकि, दोनों में से किसी ने गेंद पकड़ने की कोशिश नहीं की. दोनों की खराब फिल्डिंग के कारण गेंद चार रन के लिए सीमापार चली गई. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद ट्रोलर्स ट्रोल कर रहे हैं.
देखें वीडियो
Pakistan 😂😂pic.twitter.com/JAnf5eVrbK
— Prayag (@theprayagtiwari) October 3, 2023
वीडियो में देखा जा सकता है कैसे पाकिस्तानी खिलाड़ी गेंद को रोकने की कोशिश भी नहीं कर रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद लोग इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- पाकिस्तान की पहचान उसकी फिल्डिंग है. एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- भाईजान सीमा रेखा पार गेंद चली गई है.
ये वीडियो सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किए जा रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करने के बाद कई पाकिस्तानी यूज़र्स भी अपने खिलाड़ियों पर सवाल उठा रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट कर कहा- भाई, विश्व कप है, कोई घरेलू मैच नहीं है. फिल्डिंग पर ध्यान देने की ज़रूरत है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं