विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2023

यूएस के पूर्व खुफिया अधिकारी ने किया चौंकाने वाला खुलासा, अमेरिका के पास है एलियन..

ये दावा किया जाता रहा है कि, अमेरिका के पास एक ऐसी गोपनीय जगह है, जहां एलियन्स को रखा गया है और उन पर रिसर्च जारी है. एक बार फिर अमेरिका को लेकर ऐसा ही एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है.

यूएस के पूर्व खुफिया अधिकारी ने किया चौंकाने वाला खुलासा, अमेरिका के पास है एलियन..
एक्स इंटेलिजेंस ऑफिसर ने अमेरिका में किया सनसनीखेज खुलासा

अमेरिका पर अक्सर ये इल्जाम लगते रहे हैं कि, वहां एलियन्स पर खोज जारी है. कुछ फिल्मों में और लोगों का तो ये भी दावा रहा है कि, अमेरिका के पास एक ऐसी गोपनीय जगह है, जहां एलियन्स को रखा गया है और उन पर रिसर्च जारी है. एक बार फिर अमेरिका को लेकर ऐसा ही एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है. ये खुलासा किया है एक पूर्व इंटेलिजेंस ऑफिसर और व्हिसल ब्लोअर David Grusch ने. The Debrief के हवाले से The Guardians ने ये रिपोर्ट पब्लिश की है कि, एक्स इंटेलिजेंस ऑफिसर ने अमेरिका के कब्जे में एलियन व्हीकल्स होने का खुलासा किया है, जिसमें कुछ कभी न खत्म होने वाले वाहन भी हैं.,

Grusch के आरोप

Grush का आरोप है कि, उन्होंने जब ये जानकारी कांग्रेस को दी, तो उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा, जिसके चलते यूएस इंटेलिजेंस में 14 साल सेवाएं देने के बाद उन्होंने अप्रैल 2023 में काम छोड़ दिया.Grush ने ये भी कहा कि, ऐसे एलियन व्हीकल की जानकारी कांग्रेस को भी है. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि उन्होंने ऐसे किसी क्राफ्ट या व्हीकल की तस्वीर भी नहीं देखी है. The Debrief से बातचीत में Grush ने कहा कि, एयरक्राफ्ट के बेड़े में कुछ क्राफ्ट कभी खत्म होने वाले नहीं है, जबकि कुछ क्राफ्ट को कुछ हद तक नष्ट किया जा सकता है.

इंटेलिजेंस का सच

नेशनल एयर एंड स्पेस इंटेलिजेंस सेंटर (Nasic) में यूएस इंटेलिजेंस ऑफिसर Jonathan Grey ने भी इस खबर पर मोहर लगाई है. उन्होंने भी एलियन क्राफ्ट होने की पुष्टि की है. साथ ही ये भी कहा कि, इसमें नया क्या है. एलियन्स या नॉन ह्यूमन होते हैं. उनका सामान रखना सिर्फ अमेरिका तक सीमित नहीं है. दुनियाभर में ऐसा ही होता है. रिटायर्ड आर्मी कर्नल Karl Nell ने भी Grush के दावे को सच बताया है, यूएस भी यूएफओ क्रेश वाली साइट्स पर जाकर जानकारी जुटाने की कोशिश करता है और ऐसी साइट्स से मिली चीजों की इंजनीयरिंग समझने की कोशिश भी.

ये भी देखें- सारा अली खान ने पैपराजी के साथ की गपशप, जरा हटके जरा बचके देखने का किया अनुरोध

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com