एक हजार टन के सोने की खोज के लिए आज उत्तर प्रदेश के उन्नाव के डोंडिया खेड़ा गांव में खुदाई का आज दूसरा दिन है। शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे से यहां खुदाई शुरू हुई। खुदाई कर रहे एएसआई के अफसरों ने साफ किया है कि यहां खुदाई में एक महीना लगेगा।
असल में डोंडियाखेड़ा गांव में एक हजार टन सोना होने की बात यहां के एक बाबा शोभन सरकार ने कही है। उन्होंने यहां सोना होने का सपना देखा है। अब यहां के लोगों का कहना है कि एक महीने में बाबा का चमत्कार होगा।
शुक्रवार को राजा राव राम बख्श का खंडहर का किला मेले में तब्दील हो गया था, लेकिन आज यहां लोगों की भीड़ कम है। हाट−बाज़ार वाले लोग भी यहां से हट गए हैं। एएसआई के लोग ही इस जगह पर मौज़ूद हैं। साथ ही इस इलाके को शुक्रवार को ही पूरी तरह खाली करा लिया गया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं