
Nita Ambani ने सुनाई पंड्या भाईयों की इमोशनल स्टोरी.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
नीता अंबानी ने सुनाई पंड्या भाईयों की इमोशनल स्टोरी.
नीता की इस कहानी को सुन इमोशनल हुए हार्दिक पंड्या.
ट्विटर पर लिखा- धन्यवाद भाभी साथ देने के लिए.

नीता अंबानी ने पंड्या भाईयों की कहानी सुनाई जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. उन्होंने कहा- मैं आपको एक कहानी सुनाना चाहती हूं. दो भाईयों की ऐसी कहानी जो बहुत शानदार है. सबसे पहले मैं आपको बताती हूं कि वो कहा से आते हैं. दो छोटे बच्चे गुजरात में रह रहे थे. जो बहुत छोटे परिवार से आते हैं. उस वक्त उनके घर में पैसा नहीं था. कई दिनों तक दोनों बच्चों को भूखा रहना पड़ता था. लेकिन उसकी वजह से वो रुके नहीं. अलग-अलग गांव की टीमों से खेलने के लिए वो गांव से गांव लोकल ट्रेन में सफर किया करते थे. कभी-कभी तो बिना टिकट के और वो ट्रक में बैठकर घर लौटते थे.
टीम इंडिया के इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा, 'हार्दिक पंड्या की कपिल देव से तुलना नहीं की जानी चाहिए '
A big thank you to Nita Bhabhi! Krunal & I are lucky to have received so much support from @mipaltan & the RIL family which has helped us achieve so much in such a short time. The entire Ambani family have always stood by us and supported us on and off the field, thank you pic.twitter.com/hiRVacQjmX
— hardik pandya (@hardikpandya7) March 11, 2018
उन्होंने कहा- वो इतनी महनत करते थे सिर्फ 300 रुपये के लिए. उस वक्त उन्हें पता भी नहीं था कि उनकी किस्मत बदलने वाली है. 2013 में बड़ोदा के लिए टी-20 टूर्नामेंट खेलते वक्त छोटा भाई स्पॉट हुआ और रिलायंस वन टीम के लिए चुना गया. जहां उसने शानदार परफॉर्म किया और मुंबई इंडियंस के लिए चुना गया. उस शख्स को आज पूरी दुनिया जानती है, जिसका नाम है हार्दिक पंड्या.
जीरो पर आउट होने पर भी हीरो बने हार्दिक पंड्या, एक हाथ से कैच लेकर सभी को चौंकाया

हार्दिक पंड्या ने जैसे ही नीता अंबानी की कहानी को सुना तो वो इमोशनल हो गए. उन्होंने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- नीता अंबानी को धन्यवाद. क्रुणाल और मैं खुशकिस्मत हैं कि मुंबई इंडियंस और रिलांयस परिवार ने उनका साथ दिया. उनकी वजह से इतनी जल्द वो मुकाम तक पहुंचे. ग्राउंड के अंदर और बाहर पूरा अंबानी परिवार हमारे साथ खड़ा रहा और सपोर्ट किया. जिसके लिए दिल से शुक्रिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं