विज्ञापन

शख्स ने एक ही समय पर कढ़ाई में बना डाली रोटी और सब्जी, टेक्निक देख लोग बोले- भाई ने तो कढ़ाई में ही कर डाला बंटवारा

सोशल मीडिया पर यह वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स कढ़ाई में रोटी और सब्जी एक साथ बनाता नजर आ रहा है. वीडियो में शख्स की कुकिंग स्टाइल को देखकर हर कोई हैरान है.

शख्स ने एक ही समय पर कढ़ाई में बना डाली रोटी और सब्जी, टेक्निक देख लोग बोले- भाई ने तो कढ़ाई में ही कर डाला बंटवारा
शख्स ने एक ही समय पर कढ़ाई में बना डाली रोटी और सब्जी, वीडियो वायरल

Man Cook Roti Sabzi In One Kadhai Viral Video: खाना पकाना किसी आर्ट से कम नहीं है और जो लोग खाना रेगुलर बनाते हैं, वह जानते ही होंगे कि खाना बनाने के दौरान काफी बर्तन हो जाते हैं, जिसके बाद घर में इस बात पर बहस हो जाती है कि बर्तन कौन धोएगा. वहीं इसी चीज से बचने के लिए एक शख्स ने मस्त जुगाड़ निकाला है, जिसका वीडियो देखने के बाद आप सोचेंगे कि ये आइडिया पहले हमें क्यों नहीं आया. सोशल मीडिया पर एक शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स कढ़ाई में खाना बनाता हुआ नजर आ रहा है. अब आप ये सोच रहे होंगे कि आखिर इसमें नया क्या है?

खाना बनाने की टेक्निक (ek bartan mein banayi roti sabzi)

दरअसल शख्स कढ़ाई में एक साथ दो चीजें बना रहा है. शख्स ने आटे की लोई से पहले कढ़ाई को दो हिस्सों में बांटा. फिर कढ़ाई के एक हिस्से में आलू की सब्जी और दूसरे हिस्से में रोटी सेंक रहा है. हालांकि, भारत में आमतौर पर रोटियां लोहे के तवे पर सेंकी जाती हैं, लेकिन शख्स ने कढ़ाई को ही तवा बना डाला. यही नहीं दूसरी तरफ आलू की सब्जी भी अच्छे से उबाल मार रही है. वीडियो देखने से साफ लग रहा है कि, शख्स खाना बनाने की टेक्निक से वाकिफ है और एक समय में एक्स्ट्रा बर्तन और गैस को बर्बाद होने से बचा रहा है.

यहां देखें वीडियो

तगड़ा जुगाड़ हुआ वायरल (man cook roti sabzi in one utensil)

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो mr_umesh0018 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे 1,530,156  से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है और 82.8 मिलियन लोग इस वीडियो को देख चुके हैं. बता दें कि, इस अकाउंट पर जुगाड़ से संबंधित कई वीडियो शेयर की जाते हैं, जिनके व्यूज मिलियन में होते हैं.

लोगों ने ली मौज (viral jugaad video)

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर लोगों ने अपने अलग-अलग रिएक्शन भी दिए, जो काफी फनी है. एक यूजर ने लिखा,' लगता है भैया ने गरीबी में पीएचडी की है', एक अन्य यूजर ने लिखा, 'टेक्नोलॉजी में इंडिया के लोग कुछ भी कर सकते हैं,' वहीं एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, 'देश का तो बंटवारा हुआ ही था, इस शख्स ने कढ़ाई का भी बंटवारा कर दिया', वहीं एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, 'फिर भी लोग कहते हैं कि भारत में टैलेंट की कमी है'.

ये भी पढ़ें :- जानें क्यों एक टूटा हुआ पुराना गमला 56 लाख रुपये में बिका

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com