विज्ञापन
This Article is From Jan 02, 2019

2019 में सबसे ज्यादा बच्चे पैदा होंगे भारत में, पहले दिन 70 हजार बच्चों ने लिया जन्म

संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (UNICEF) के जरिए ऐसी जानकारी दी जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. माना जा रहा है कि नए साल के पहले दिन दुनियाभर में 395,000 बच्चों ने जन्म लिया.

2019 में सबसे ज्यादा बच्चे पैदा होंगे भारत में, पहले दिन 70 हजार बच्चों ने लिया जन्म
नए साल के पहले दिन दुनियाभर में 395,000 बच्चों ने जन्म लिया.

संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (UNICEF) के जरिए ऐसी जानकारी दी जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. माना जा रहा है कि नए साल के पहले दिन दुनियाभर में 395,000 बच्चों ने जन्म लिया. भारत में इस दिन जन्म लेने वाले बच्चों की संख्या 70,000 है, जो कि दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले सर्वाधिक है. ऐसा माना जा रहा है कि कैलेंडर में 2019 की शुरूआत में दुनिया भर में 395,072 बच्चों का जन्म होगा. 

मिशन इंद्रधनुष के तहत चार सालों में 3.15 करोड़ से ज्यादा बच्चों को लगाया गया टीका

ऐसा अनुमान है कि इनमें से आधे से ज्यादा बच्चे भारत, चीन, पाकिस्तान, संयुक्त राज्य अमेरिका और बांग्लादेश सहित आठ देशों में जन्में हैं. भारत में कुल 69,944 बच्चों के जन्म का अनुमान लगाया गया है. वहीं इसके बाद चीन में 44, 940 बच्चे, नाइजीरिया में 25,685 बच्चे, पाकिस्तान में 15,112 बच्चे, इंडोनेशिया में 13,256 बच्चे, अमेरिका में 11,086 बच्चे, डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो 10,053 बच्चे और बांग्लादेश में 8,428 बच्चों का जन्म हुआ.

पीएम नरेंद्र मोदी से अनारकली में मिलने पहुंची प्रियंका चोपड़ा, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

नया साल आते ही सबसे पहले फिजी में बच्चों का जन्म हुआ जबकि सबसे अंत में अमेरिका में बच्चों के जन्म होंगे. यूनिसेफ ने सभी राष्ट्रों से प्रत्येक नवजात बच्चों के स्वस्थ और जीवित रहने के अधिकार को सुनिश्चित करने को कहा है. एजेंसी ने उप कार्यकारी निदेशक शार्लेट पेट्री गोर्निटज्का ने दुनिया के देशों से प्रत्येक बच्चे के जीवित रहने के अधिकार सहित उनके अन्य अधिकारों को सुनिश्चित करने की अपील की है.

देखें VIDEO: यूनीसेफ ने खोली भारत की बदहाली की पोल

(इनपुट-भाषा)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com