न्यूजपेपर में मैट्रिमोनियल ऐड (Matrimonial Ad) का चलन काफी पुराना है. इन विज्ञापन में सुंदर, सुशील और संस्कारी लड़कियों की मांग होती है. एक बेरोज़गार डेंटिस्ट (Unemployed Dentist) का अजीबोगरीब मैट्रिमोनियल ऐड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उसे सुंदर, ईमानदार और 'कट्टर देशभक्त' दुल्हन की तलाश है. सोशल मीडिया पर अखबार की कटिंग वायरल हो रही है. जिसमें एक डेंटिस्ट ने बताया है कि उसे कैसी दुल्हन चाहिए.
'चेन्नई के शाहीन बाग' में मुस्लिम कपल ने रचाई शादी, तिरंगा लहराकर बोले- 'CAA, NPR और NRC नहीं...'
विज्ञापन देने वाले का नाम डॉक्टर अभिनव कुमार (Dr. Abhinao Kumar) है, जिसकी उम्र 31 वर्ष है. विज्ञापन में अभिनव ने लिखा, ''मुझे बहुत गोरी, खूबसूरत, बेहद ईमानदार, भरोसे लायक, प्यार और केयर करने वाली, बहादुर, ताकतवर और अमीर दुल्हन की तलाश है.''
शादी के दिन संविधान की किताब लेकर दुल्हन के घर पहुंचा दूल्हा, बिना 7 फेरे लिए ऐसे किया विवाह...
डॉक्टर की डिमांड यहीं खत्म नहीं हुई. उन्होंने कैपिटल लेटर्स में लिखा, ''लड़की कट्टर देशभक्त होनी चाहिए. देश की सेना और खेल प्रतिभाओं में बढ़ोत्तरी करने को तैयार होना चाहिए. बच्चे पालने में भी एक्सपर्ट होने के साथ-साथ भारतीय हिन्दू ब्राम्हण हो, जो अच्छा खाना बनाना जानती हो. लड़की झारखंड या बिहार की हो. यही नहीं, 36 गुण भी मिलना जरूरी है.'' विज्ञापन में सबसे नीचे लिखा है, ''शादी की कोई जल्दी नहीं है.''
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे विज्ञापन को पढ़कर लोग हैरान रह गए. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने रिएक्शन्स दिए. एक यूजर ने लिखा, ''सब कुछ लड़की से ही उम्मीद करना है या खुद कुछ करोगे... खुद पानी का गिलास उठा के पी लेना बस.'' वहीं एक यूजर ने लिखा, ''मुझे लगता है कि ये अपनी ही परछाई से शादी करेगा.''
Sab kuch ladki se hi expect karna hai ya khud kuch karoge.. khud paani ka gilaas utha ke pi lena bass.
— Priyanshi Shrivastav (@y_priyanshi) February 16, 2020
I guess he will have to marry his own shadow !!
— Sharad Kumar (@sharad_kumar01) February 16, 2020
How can she be child raising expert?
— Sriram (@Raminations) February 17, 2020
Is he ok with women already having children?
That will be very modernistic
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं