विज्ञापन

अजीबो-गरीब फरमाइश के साथ दूल्हे के लिए छपी मैट्रिमोनियल एड, 20 एकड़ के फार्म हाउस ने इंटरनेट पर छेड़ी बहस

Viral Matrimonial Ad: न्यूजपेपर की एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें दूल्हे के लिए कई अजीबो-गरीब शर्त रखी गई हैं.

अजीबो-गरीब फरमाइश के साथ दूल्हे के लिए छपी मैट्रिमोनियल एड, 20 एकड़ के फार्म हाउस ने इंटरनेट पर छेड़ी बहस
दूल्हे के लिए छपी इस मैट्रिमोनियल एड ने इंटरनेट पर बटोरी चर्चा

Viral Wedding Ad: शादी के लिए परफेक्ट दूल्हा खोजना किसी जंग जीतने से कम नहीं है. पहले मां-बाप अपने बच्चे के लिए खुद से दूल्हा-दुल्हन ढूंढने की कोशिश करते थे, तो वहीं कई तरह के मैट्रिमोनियल साइट्स भी अब इस क्षेत्र में पैर जमा चुकी हैं. इन वेबसाइट्स के जरिए भी लोग अपने आइडल लाइफ पार्टनर की तलाश पूरी कर रहे हैं. इसके अलावा आपने कई बार न्यूज पेपर में भी 'वर चाहिए' या 'वधू चाहिए' जैसे एड देखे होंगे. ऐसे ही किसी न्यूजपेपर की एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें दूल्हे के लिए कई अजीबो-गरीब शर्त रखी गई हैं. इस मैट्रिमोनियल एड ने सोशल मीडिया यूजर्स के बीच एक नई बहस छेड़ दी है.

25 एकड़ के फार्म हाउस वाले दूल्हे की डिमांड (businessman groom with 20-acre farmhouse)

इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक मैट्रिमोनियल एड की तस्वीर खूब वायरल हो रही है, जिसमें दूल्हे के लिए अजीबो-गरीब शर्त रखी गई है. एड के मुताबिक, 30 साल की उम्र की एक लड़की को 25 से 28 साल के बीच के सिंगल चाइल्ड दूल्हे की तलाश है. दूल्हे के पास एक बंगला या 20 एकड़ के फार्म हाउस होने की भी शर्त है. ए़ड में लड़की को एजुकेटेड और फेमिनिस्ट बताया गया है, जिसके छोटे बाल और पियर्सिंग है. लड़की पूंजीवाद के खिलाफ काम करती है. ऋषि नाम के एक्स यूजर ने न्यूज पेपर में मैट्रिमोनियल एड की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "पूंजीवाद के खिलाफ काम करने वाली 30 साल की नारीवादी महिला को 25 साल के एक अच्छे बिजनेस वाले अमीर लड़के की जरूरत है. कोई हो तो बताना."

यहां देखें वायरल पोस्ट

एक्स यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया (matrimonial ad published for a groom)

दूल्हे के लिए अजीबो-गरीब शर्त रखने वाले मैट्रिमोनियल एड से जुड़े पोस्ट को लेकर एक्स पर यूजर्स की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है. पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "कोई पागल ही होगा जो इससे शादी करेगा." दूसरे यूजर ने लिखा, "मुझे समझ नहीं आता है कि इन फेमिनिस्ट औरतों को शादी की क्या जरूरत है."  इस पोस्ट को एक्स पर अब तक 1.2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 3.8 हजार से ज्यादा लोगों ने पोस्ट को लाइक किया है और 800 से ज्यादा यूजर्स ने इसे रिपोस्ट किया है.

ये भी देखें:- जंगल में नाच रहे मोर पर नागिन ने मारा झपट्टा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com