विज्ञापन
This Article is From Apr 20, 2022

मोबाइल के कारण बची यूक्रेनी सैनिक की जान, लोगों ने कहा- जाको राखे साइयां मार सके ना कोय

इन दिनों यूक्रेन में रूसी सैनिकों द्वारा हमले किए जा रहे हैं. रूसी टैंक और मिसाइल यूक्रेनी सैनिकों को अपना निशाना बना रहे हैं. सोशल मीडिया पर कई मार्मिक वीडियो और फोटो देखने को मिल रहे हैं.

मोबाइल के कारण बची यूक्रेनी सैनिक की जान, लोगों ने कहा- जाको राखे साइयां मार सके ना कोय

इन दिनों यूक्रेन में रूसी सैनिकों द्वारा हमले किए जा रहे हैं. रूसी टैंक और मिसाइल यूक्रेनी सैनिकों को अपना निशाना बना रहे हैं. सोशल मीडिया पर कई मार्मिक वीडियो और फोटो देखने को मिल रहे हैं. अभी हाल ही में इंटरनेट पर एक यूक्रेनी सैनिक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उसकी जान जेब में रखे मोबाइल फोन के कारण बच गयी. रूसी सेना लगातार यूक्रेनी सैनिकों पर हमले कर रही है. रूसी सेना ने यूक्रेनी सेना पर हमले किया, मगर मोबाइल के कारण सैनिक की जान बच गई. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि यूक्रेनी सैनिक अपने मोबाइळ को दिखा रहा है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी से वायरल हुआ है.

देखें वीडियो

 
वायरल वीडियो में, सैनिक अपने साथी लड़ाके से बात करते हुए, खुशी से अपना मोबाइल फोन दिखाता हुआ दिख रहा है.गोलियों की आवाज के बीच यूक्रेनी सैनिकों की तरफ से यह वीडियो बनाया गया है.बताते चलें कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध लगातार जारी है.

इधर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने कहा है कि पूर्वी यूक्रेन में रूस के आक्रमण ने इस युद्ध को अनिवार्य रूप से अधिक ‘‘हिंसक, रक्तरंजित और विध्वंसकारी'' बना दिया है. गुतारेस ने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए गुरुवार से शुरू होने वाले और 24 अप्रैल ईस्टर रविवार तक चलने वाले चार दिवसीय पवित्र सप्ताह में आक्रमण पर मानवीय आधार पर रोक की मांग की ताकि मानवीय गलियारे खोले जा सकें.

उन्होंने इस बात पर निराशा व्यक्त की कि यूक्रेन में युद्धविराम के लिए कई पक्षों द्वारा किए गए प्रयास विफल रहे हैं.गुतारेस ने कहा, ‘‘ चार दिन की ईस्टर अवधि लोगों की जिंदगियां बचाने के लिए एकजुट होने और यू्क्रेन की पीड़ा समाप्त करने के लिए बातचीत बढ़ाने के लिहाज से होनी चाहिए.''
 

Video : रूसी हमले से मिकोलाइव और ओडेसे तबाह, मोस्‍कवा के डूबने के बाद ख़ास निशाने पर दोनों शहर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
खाट ऐसी कि एकसाथ आराम से बैठ सकते हैं 100 लोग, लंबाई-चौड़ाई देख रह जाएंगे दंग, बनाया अनोखा रिकॉर्ड
मोबाइल के कारण बची यूक्रेनी सैनिक की जान, लोगों ने कहा- जाको राखे साइयां मार सके ना कोय
एक पैर पर किया ऐसा जबरदस्त डांस कि देखने वाले रह गए दंग, चेहरे की मुस्कान देख हर कोई हुआ इंप्रेस
Next Article
एक पैर पर किया ऐसा जबरदस्त डांस कि देखने वाले रह गए दंग, चेहरे की मुस्कान देख हर कोई हुआ इंप्रेस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com