Russia-Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर हमला करके यूक्रेन की जनता को परेशान कर रखा है. यूक्रेन की सेना रूस की सेना को कड़ी टक्कर दे रही है. ऐसे में सरकार ने रूसी सेना का मुकाबला करने के लिए देश की जनता से आग्रह किया है कि वो मोलोटोव कॉकटेल पेट्रोल बम (Molotov cocktail Petrol Bomb) बनाएं. ये बम यूक्रेन की जनता की रक्षा करेगा. इसी बीच यूक्रेन की एक बीयर कंपनी के कर्मचारियों ने बीयर की जगह मोलोटोव कॉकटेल पेट्रोल बम बनाना शुरु कर दिया है.
तस्वीर देखें
Lviv यूक्रेन का ऐतिहासिक शहर है, जो कि पोलैंड सीमा के पास स्थित है. यूक्रेन की जनता को डर है कि रूस की सेना कहीं इस शहर को तबाह न कर दे. ऐसे में रूसी फौज का जवाब देने के लिए Pravda Brewery के कर्मचारियों ने बीयर की जगह मोलोटोव कॉकटेल बम बनाना शुरू कर दिया है. कंपनी के मालिक ने बम बनाने की जानकारी अपने फेसबुक अकाउंट पर भी दी.
देखें पोस्ट
Pravda brewery के मालिक Yuriy Zastavny ने मोलोटोव कॉकटेल पेट्रोल बम के बारे में बात करते हुए कहा कि "हम ऐसा इसलिए कर रहें हैं, क्योंकि किसी को तो करना होगा. हमारे पास कौशल है. हम 2014 में एक सड़क क्रांति से गुजरे थे. Yuriy Zastavny ने ये बात कीव के उस पश्चिमी-समर्थक विद्रोह का जिक्र करते हुई कही जिसने क्रेमलिन-समर्थित शासन को हटा दिया था. उन्होंने कहा कि तब हमने मोलोटोव कॉकटेल बनाई थी.
Yuriy Zastavny ने आगे कहा कि ये बनाने का विचार उन्हें एक कर्मचारी से आया है. उनके कई कर्मचारियों ने साल 2014 की क्रांति में भाग लिया था. Yuriy Zastavny ने इस युद्ध को जीतने के लिए हर कुछ करने की कसम खाई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं