
नवजात जोना तथा पैरामेडिक्स के साथ क्लासरूम में डिएन कृष वीरामणि
लंदन:
ब्रिटेन के लंदन शहर में भारतीय मूल की एक शिक्षिका ने अपने स्कूल के क्लासरूम में ही एक बच्चे को जन्म दिया।
दरअसल, डिएन कृष वीरामणि (30) को बच्चे के जन्म के संभावित समय से एक हफ्ते पहले ही पिछले गुरुवार को उस समय प्रसव पीड़ा शुरू हो गई, जब स्कूल शुरू हुआ। मैनफोर्ड प्राइमरी स्कूल में डिएन की तीन सहकर्मियों ने खाली क्लासरूम में कुर्सी पर बिठाकर बच्चे के जन्म में उनकी मदद की। इन सहकर्मियों ने फोन पर डॉक्टरों से बातचीत करते हुए बच्चे का जन्म कराया।
पहले से 18-माह की नोआ की मां डिएन कृष वीरामणि के इस स्वस्थ पैदा हुए बेटे का नाम जोना रखा गया है। नौ-पौंड के बेटे के जन्म के बाद डिएन कृष वीरामणि ने कहा, ''हर किसी ने काफी मदद की... संयोग से मेरे पति विजय भी बच्ची के जन्म से पहले स्कूल आ गए थे...'' वैसे, अचानक हुए इस जन्म के बाद डॉक्टरों ने भी स्कूल में ही पहुंचकर स्थिति को पूरी तरह संभाल लिया, और उन तीन सहकर्मियों को प्रशस्तिपत्र प्रदान किए, जिन्होंने उनसे फोन पर निर्देश ले-लेकर जन्म कराया।
उत्तरी-पूर्वी लंदन के हैनॉल्ट इलाके में स्थित मैनफोर्ड प्राइमरी स्कूल में जूनियर टीचर के रूप में कार्यरत डिएन कृष वीरामणि ने यह भी बताया कि गुरुवार को दरअसल वह स्कूल के कार्यक्रम ब्रेकफास्ट में भाग लेने के लिए समय से कुछ पहले ही स्कूल पहुंच गई थीं। उल्लेखनीय है कि बच्चे का जन्म गुरुवार को हुआ, जबकि डिएन कृष वीरामणि शुक्रवार से ही मातृत्व अवकाश पर जाने वाली थीं।
दरअसल, डिएन कृष वीरामणि (30) को बच्चे के जन्म के संभावित समय से एक हफ्ते पहले ही पिछले गुरुवार को उस समय प्रसव पीड़ा शुरू हो गई, जब स्कूल शुरू हुआ। मैनफोर्ड प्राइमरी स्कूल में डिएन की तीन सहकर्मियों ने खाली क्लासरूम में कुर्सी पर बिठाकर बच्चे के जन्म में उनकी मदद की। इन सहकर्मियों ने फोन पर डॉक्टरों से बातचीत करते हुए बच्चे का जन्म कराया।
पहले से 18-माह की नोआ की मां डिएन कृष वीरामणि के इस स्वस्थ पैदा हुए बेटे का नाम जोना रखा गया है। नौ-पौंड के बेटे के जन्म के बाद डिएन कृष वीरामणि ने कहा, ''हर किसी ने काफी मदद की... संयोग से मेरे पति विजय भी बच्ची के जन्म से पहले स्कूल आ गए थे...'' वैसे, अचानक हुए इस जन्म के बाद डॉक्टरों ने भी स्कूल में ही पहुंचकर स्थिति को पूरी तरह संभाल लिया, और उन तीन सहकर्मियों को प्रशस्तिपत्र प्रदान किए, जिन्होंने उनसे फोन पर निर्देश ले-लेकर जन्म कराया।
उत्तरी-पूर्वी लंदन के हैनॉल्ट इलाके में स्थित मैनफोर्ड प्राइमरी स्कूल में जूनियर टीचर के रूप में कार्यरत डिएन कृष वीरामणि ने यह भी बताया कि गुरुवार को दरअसल वह स्कूल के कार्यक्रम ब्रेकफास्ट में भाग लेने के लिए समय से कुछ पहले ही स्कूल पहुंच गई थीं। उल्लेखनीय है कि बच्चे का जन्म गुरुवार को हुआ, जबकि डिएन कृष वीरामणि शुक्रवार से ही मातृत्व अवकाश पर जाने वाली थीं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
डिएन कृष वीरामणि, डायना कृष विरमानी, जोना वीरामणि, विजय वीरामणि, मैनफोर्ड प्राइमरी स्कूल, भारतीय मूल की शिक्षिका, क्लासरूम में जन्म, Diane Krish-Veeramany, Indian-origin, Manford Primary School, Vijaye Veeramany