विज्ञापन
This Article is From May 25, 2018

Aladdin की तरह आया दूल्हा, दुल्हन को ले गया उड़ाकर

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. यूके में एक अनोखी शादी हुई. जहां दुल्हा अलादीन की जादुई कालीन की तरह दूल्हे दुल्हन से शादी करने आया.

Aladdin की तरह आया दूल्हा, दुल्हन को ले गया उड़ाकर
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. यूके में एक अनोखी शादी हुई. जहां दुल्हा अलादीन की जादुई कालीन की तरह दूल्हे दुल्हन से शादी करने आया. किसी को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर दूल्हा हवा में कैसे उड़ रहा है. ऐसी कौन सी तकनीक है जिससे दूल्हा उड़ रहा है. जादुई चादर के साथ दूल्हा उड़कर पहुंचा. वो सबसे पहले शहर में घूमा. लोग वीडियो बनाने लगे. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने पहली बार ऐसी बारात देखी. 

रहस्यमयी तरीके से बोल्ड हुआ बल्लेबाज, गली क्रिकेट को देख ICC भी हुआ हैरान

जब वो वेन्यू में पहुंचा तो पूरा परिवार पीछे चल रहा था और दूल्हा चादर पर खड़ा हुआ था. शादी करने के बाद विदाई भी इसी तरह हुई. दूल्हा अलादीन की तरह चादर पर चढ़ा और दुल्हन जेनी की तरह जादुई कालीन पर चढ़ गई. फेसबुक पर कई पेज इसे शेयर कर रहे हैं. इस वीडियो को अब तक 55 हजार शेयर्स हो चुके हैं और 4 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. ये वीडियो कब का है. इसका पता नहीं चल पाया है. लेकिन ये वीडियो अभी काफी वायरल हो रही है. 

Ramadan पर मैकडोनाल्ड ने बनाया दिल छूने वाला एड, वायरल हो रहा है वीडियो

देखें वीडियो-

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com