Stylist Uses Ujala To Dye Clients Hair: आज के समय में बालों में हेयर कलर करने का फैशन जोरों पर है. स्टाइलिश और फैशनेबल लगने के लिए बालों में कलर करना एक स्टाइल स्टेटमेंट बन गया है, जिसे आज कई लोग फॉलो कर रहे हैं. देखा जाए तो एक समय था जब बाल सफेद होने पर लोग हेयर डाई का इस्तेमाल करते थे, लेकिन अब जमाना बदल गया बालों को अलग-अलग कलर से रंगने का ट्रेंड खूब फॉलो किया जा रहा है. अब चाहे बाल सफेद हो या ना हो, हर उम्र के लोग स्टाइल के चक्कर में अपने पसंद का रंग बालों में करवा कर स्टाइलिश लगने की हर संभव कोशिश में जुटे हैं. इसी कड़ी में हाल ही में सोशल मीडिया पर एक हेयर स्टाइलिस्ट का गजब का एक्सपेरिमेंट वायरल हो रहा है, जिसे देखकर कोई मौज ले रहा है, तो कोई भड़क रहा है.
चार बूंदों वाले 'उजाला' से रंग डाले बाल (man apply uala on hair)
वायरल हो रहे इस वीडियो में बालों के साथ ऐसा एक्सपेरिमेंट शायद ही आपने पहले कभी देखा होगा. वीडियो में एक हेयर स्टाइलिस्ट चार बूंदों वाले 'उजाला' नील से लड़के के बाल रंगता नजर आ रहा है. आमतौर पर उजाला नील का इस्तेमाल सफेद कपड़ों में नीलापन लाने के लिए किया जाता है, लेकिन इसका इस्तेमाल बालों को कलर करने के लिए ऐसे होगा, शायद ये किसी ने नहीं सोचा होगा. वीडियो में हेयर स्टाइलिस्ट का ये कारनामा देखकर इंटरनेट की जनता ने माथा पकड़ लिया है. वीडियो पर यूजर्स के कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई है. ये अनोखा एक्सपेरिमेंट देख कर स्विगी और ब्लिंकिट ने भी अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं.
यहां देखें वीडियो
स्विगी और ब्लिंकिट ने भी किया रिएक्ट (ujala neel hair color viral video)
ब्लिंकिट ने लिखा है, 'यही कारण है कि हमें इतने सारे उजाला के ऑर्डर मिल रहे हैं.' वहीं वीडियो पर स्विगी ने मजाकिया अंदाज में लिखा, 'तुझसे नाराज नहीं जिंदगी, हैरान हूं मैं.' सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को haireducation_rahul नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 4.6 मिलियन यानी 46 लाख बार देखा जा चुका है, जबकि 86 हजार से अधिक लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देते हुए मौज ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,'भैया थोड़ा हारपिक डाल कर भी देखो.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'भाई एसिड डाल के भी देखो.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं