विज्ञापन
This Article is From Mar 14, 2019

Uber ड्राइवर ने साइड मिरर की जगह लगाई ऐसी चीज़, Viral तस्वीर को देख लोगों ने कहा - वाह क्या जुगाड़ है!

शेविंग मिरर वाले इस रेयर व्यू की तस्वीर सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई. लोग इस फोटो को देखकर कमेंट्स करने लगे.

Uber ड्राइवर ने साइड मिरर की जगह लगाई ऐसी चीज़, Viral तस्वीर को देख लोगों ने कहा - वाह क्या जुगाड़ है!
Uber ड्राइवर का जुगाड़
महाराष्ट्र:

इंडिया में जुगाड़ करने वालों की कमी नहीं. चाहे वो बेलन से कोलगेट निकालना हो या फिर हेलमेट पहनकर प्याज़ काटना. भारतीय ऐसे अजीबो-गरीब कारनामें करने में पीछे नहीं. लेकिन इससे एक कदम आगे अब Uber ड्राइवर भी इस कैटेगरी में आ गए हैं. महाराष्ट्र का एक ऊबर ड्राइवर अपनी गाड़ी का रेयर व्यू मिरर टूट जाने पर उसकी जगह शेविंग मिरर लगाकर सड़कों पर गाड़ी दौड़ाता रहा. 

सास की मौत से खुश थी महिला, पति ने गुस्से में किया कुछ ऐसा कि पुलिस भी रह गई हैरान

शेविंग मिरर वाले इस रेयर व्यू की तस्वीर सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई. लोग इस फोटो को देखकर कमेंट्स करने लगे. किसी ने इस ड्राइवर को बेवकूफ बताया तो कोई इस जुगाड़ को देखकर तारीफ के पुल बांधने लगा. 

'मोदी जी कलयुग के भगवान हैं...' ऑटो ड्राइवर ने ऐसे की पीएम मोदी की तारीफ, वायरल हुआ VIDEO

यहां देखें ये वायरल हुई तस्वीर...

 

Jugaad


इस तस्वीर को देख लोग खुद को कमेंट्स करने से रोक नहीं पाए...

nfij5hu

 

किसी ने इस जुगाड़ को देख कहा...Impressed.

nolbdad

 कोई बोला कि अगर इस जुगाड़ के काम बनता है तो ये ड्राइवर बेवकूफ नही है...

t7mqn5f8

 

किसी ने कमेंट किया कि ऐसा शीशा मेरे पास भी है...

h65np1tg

 

वहीं, इससे पहले एक भुट्टा बेचने वाली अम्मा का जुगाड़ काफी वायरल हुआ था. 75 साल की इस महिला ने अपने ठेले में एक छोटा सा सोलर पैनल लगाया, जिससे आने वाली उर्जा की मदद से वो भुट्टे भूनती हैं. सौर उर्जा यंत्र एक एनजीओ ने उनको दिया है. जिसका उनको खूब फायदा हो रहा है. इससे भुट्टे को भूनने में इस्तेमाल होने वाले कोयले की खपत आधी हो गई.

VIDEO: गजब 'जुगाड़', एक लिटर में चले 300 किमी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com