UAE के एक जिले का नाम बदल दिया गया है. इस जिले का नाम अल मिन्हाद है. अब इसका नाम हिंद सिटी होगा. UAE के प्रधानमंत्री और दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने ऐसा करने के निर्देश जारी किए हैं. सोशल मीडिया पर इस खबर पर लोग अपनी राय दे रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, 'हिंद सिटी' (Hind City) का इलाका 83.9 किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है. यहां सिटी को चार क्षेत्रों में बांटा गया है. दुबई मीडिया ने इस खबर की जानकारी दी है.
ट्वीट देखें
.@HHShkMohd has issued directives to rename the Al Minhad area and its surrounding areas as “Hind City”.
— Dubai Media Office (@DXBMediaOffice) January 29, 2023
The city includes four zones, and is served by major roads, including Emirates Road, Dubai-Al Ain Road & Jebel Ali-Lehbab Road. The city includes housing for Emirati citizens.
शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के उपराष्ट्रपति, प्रधान मंत्री और रक्षा मंत्री होने के साथ-साथ दुबई के शासक भी हैं. उन्होंने ये फैसला लिया है. इसपर कई लोगों ने ट्वीट भी किया है.
बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने भी ट्वीट किया है
UAE Vice President Rashid Al Maktoum renames Al Minhad District as Hind City.
— Dr. Sudhanshu Trivedi (@SudhanshuTrived) January 30, 2023
नाम बदले जाने के इस नए अध्याय पर भारत में नाम बदलने पर विलाप करने वालों की कुंठा के लिए
सुख अपमानित करता सा
जब व्यंग हँसी हँसता है
मैं व्याकुल खड़ा देखता
ये कैसी परवशता है।
https://t.co/yLFkkiUsW3
एक यूज़र ने हिंद का मतलब बताया है
Hind
— Maksud Mirza 🇮🇳 (@maksudmirza40) January 30, 2023
Meaning of Hind
An Arabic name, possibly meaning a "group of camels." This was the name of one of the wives of the Prophet Muhammad
ट्वीट में उसने लिखा है- अरबी भाषा में हिंद शब्द का मतलब किसी को बहादुर या हिम्मती बताने के लिए किया जाता है. ऊंटों के समूह के लिए इस शब्द का इस्तेमाल होता है.
Qoura वेबसाइट के अनुसार, हिन्द शब्द का प्रयोग अरब में शक्तिशाली के तौर पर किया जाता है. वहां कई लोग महिलाओं का नाम भी हिंद रखते हैं. एक यूज़र के अनुसार, भारतीय सभ्यता से प्रभावित होकर वहां की महिलाओं के नाम में हिंद जोड़ा जाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं