विज्ञापन
This Article is From Feb 01, 2023

UAE के अल मिन्हाद जिले का नाम बदलकर Hind City किया गया, उपराष्ट्रपति ने बदला नाम

रबी भाषा में हिंद शब्द का मतलब किसी को बहादुर या हिम्मती बताने के लिए किया जाता है. ऊंटों के समूह के लिए इस शब्द का इस्तेमाल होता है. हिन्द शब्द का प्रयोग अरब में शक्तिशाली के तौर पर किया जाता है. वहां कई लोग महिलाओं का नाम भी हिंद रखते हैं.

UAE के अल मिन्हाद जिले का नाम बदलकर Hind City किया गया, उपराष्ट्रपति ने बदला नाम

UAE के एक जिले का नाम बदल दिया गया है. इस जिले का नाम अल मिन्हाद है. अब इसका नाम हिंद सिटी होगा. UAE के प्रधानमंत्री और दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने ऐसा करने के निर्देश जारी किए हैं. सोशल मीडिया पर इस खबर पर लोग अपनी राय दे रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, 'हिंद सिटी' (Hind City) का इलाका 83.9 किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है. यहां सिटी को चार क्षेत्रों में बांटा गया है. दुबई मीडिया ने इस खबर की जानकारी दी है.

ट्वीट देखें

शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के उपराष्ट्रपति, प्रधान मंत्री और रक्षा मंत्री होने के साथ-साथ दुबई के शासक भी हैं. उन्होंने ये फैसला लिया है. इसपर कई लोगों ने ट्वीट भी किया है.

बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने भी ट्वीट किया है

एक यूज़र ने हिंद का मतलब बताया है

ट्वीट में उसने लिखा है- अरबी भाषा में हिंद शब्द का मतलब किसी को बहादुर या हिम्मती बताने के लिए किया जाता है. ऊंटों के समूह के लिए इस शब्द का इस्तेमाल होता है.

Qoura वेबसाइट के अनुसार, हिन्द शब्द का प्रयोग अरब में शक्तिशाली के तौर पर किया जाता है. वहां कई लोग महिलाओं का नाम भी हिंद रखते हैं. एक यूज़र के अनुसार, भारतीय सभ्यता से प्रभावित होकर वहां की महिलाओं के नाम में हिंद जोड़ा जाता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com