
इस दो साल के बच्चे को बर्थडे के बुझाते देखकर हैरत में पड़ जाएंगे आप.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दो साल के बच्चे ने अनोखे अंदाज में बुझाया बर्थडे कैंडल
बॉल को पैर से मारकर बुझाया बर्थडे कैंडल
बॉल से कई तरह के करतब दिखाता है यह बच्चा
वीडियो में देखेंगे एक कमरे में एक प्लेट में केक रखा होता है, उसपर कैंडल जल रही है. पास में ही दो साल का बच्चा कोरबिन जैक्सन (Korbin Jackson) बॉल से खेल रहा है. सामने किचन में उसकी मां कुछ काम कर रही है, शायद इसी बच्चे के बर्थडे के लिए वह विशेष खाने का इंतजाम कर रही है.
बच्चा केक पर जल रही मोमबत्ती को बुझाने के लिए जबरदस्त ट्रिक अपनाता है. वह बॉल को पैर से इस अंदाज में मारता है कि वह मोमबत्ती के लौ को छूते हुए निकल जाती है, जिससे वह बुझ जाती है. बच्चा काफी खुश होता है. वह खुशी जाहिर करने के लिए उछल-कूद करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं