विज्ञापन
This Article is From Apr 29, 2022

बॉक्सिंग की सेल्फ डिफेंस प्रैक्टिस, मगर मकसद है बीबी की पिटाई से बचना

क्या ऐसा भी हो सकता है कि कोई चुस्ती, फुर्ती और फिटनेस इसलिए चाहता हो, जिससे वह अपनी पत्नी की पिटाई से बच सके. ऐसा ही एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है.

बॉक्सिंग की सेल्फ डिफेंस प्रैक्टिस, मगर मकसद है बीबी की पिटाई से बचना

आप रोज या एक नियम से एक्सरसाइज क्यों करते हैं. इसकी वजह आपकी सेहत ही होगी. जिसे बेहतर रखने की खातिर आप अपने कीमती वक्त का एक हिस्सा व्यायाम पर खर्च करते होंगे. लेकिन एक शख्स है जिसके लिए एक्सरसाइज सेहत ठीक रखने से ज्यादा महत्व रखती है. सोचें क्या ऐसा भी हो सकता है कि कोई चुस्ती, फुर्ती और फिटनेस इसलिए चाहता हो, जिससे वह अपनी पत्नी की पिटाई से बच सके. ऐसा ही एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. शुरुआत में इस वीडियो को देखकर आपको भी लग सकता  है कि फिट रहने के लिए ये पतला दुबला सा आदमी एक्सरसाइज कर रहा है. लेकिन बाद में समझ आता है कि माजरा कुछ ओर है.

किसी बॉक्सर की तरह सेल्फ डिफेंस की प्रैक्टिस
आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा अक्सर ट्विटर पर ऐसे दिलचस्प पोस्ट शेयर करते रहते हैं. इस पोस्ट को उन्होंने कैप्शन दिया है- 'प्रैक्टिस सेव्स' और साथ में बहुत सारे इमोजी बनाए हैं. आप भी वीडियो को देखेंगे तो आपके चेहरे पर ऐसी ही मुस्कान खिलेगी. वीडियो की शुरुआत एक शख्स से होती है जो अपने घर के आंगन में जमकर एक्सरसाइज करता दिखाई देता है. उसके मूव्ज आपको जरूर चौंका सकते हैं कि आखिर क्यों पतला दुबला सा शख्स, जो पहले ही फिट नजर आ रहा है वो इस तरह की एक्सरसाइज कर रहा है. मामला समझने में आप को चंद ही सेकंड लगेंगे.

घर पर छड़ी लेकर पिटाई के लिए तैयार है बीबी
वीडियो की शुरुआत में एक्सरसाइज करता दिख रहा शख्स हाथ में एक बोतल लेकर वापस घर में आता है. उस वक्त उसकी बीवी उसकी धुनाई-पिटाई के लिए तैयार नजर आती है. बीवी उस पर बार-बार छड़ी बरसाती है, लेकिन खुद को बचाने की प्रैक्टिस कर चुका शख्स उसके हर वार से आसानी से खुद को बचा लेता है. दरअसल ये शख्स उसी पैटर्न में मूव्ज की प्रैक्टिस कर रहा था जिस पैटर्न में उस पर छड़ी बरसाई जानी थी. जिसे देखते हुए आईपीएस रूपिन शर्मा ने लिखा है कि प्रैक्टिस ने बचा लिया. इस ट्वीट पर एक यूजर ने कार्टून के साथ कमेंट किया गया है कि ये घर घर की कहानी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
घर की चौखट पर फन फैलाकर फुफकार मार था सांप, तभी दरवाजे से गुजर रहे शख्स पर कर दिया वार
बॉक्सिंग की सेल्फ डिफेंस प्रैक्टिस, मगर मकसद है बीबी की पिटाई से बचना
चांद नवाब वर्जन-2 आ गया... पाकिस्तान की रिपोर्टर ने ऑन-कैमरा कह दी ऐसी बात, लोग बोले- बॉलीवुड ये सीन भी कॉपी कर लेगा...
Next Article
चांद नवाब वर्जन-2 आ गया... पाकिस्तान की रिपोर्टर ने ऑन-कैमरा कह दी ऐसी बात, लोग बोले- बॉलीवुड ये सीन भी कॉपी कर लेगा...