तेलंगाना (Telangana) नगरपालिका प्रशासन मंत्री केटी रामा राव (Minister K T Rama Rao) इन दिनों अपने एक ट्वीट (Tweet) की वजह से खासा सुर्खियों में है. जैसा कि आपको पता है 21 दिनों के लॉकडाउन (Lockdown) को बढ़ाकर 3 मई कर दिया गया है. यानी पूरे देश में लॉकडाउन 2.0 लागू है. 3 मई होने के कारण लोगों के अंदर काफी सवाल भी है. ऐसे में लोग पुलिस या मंत्री से ट्विटर पर सवाल कर रहे हैं. हाल ही में तेलंगाना के नगर निगम प्रशासन मंत्री के टी रामा राव को टैग करके पूछा कि क्या 20 अप्रैल के बाद नाई की दुकान खूलेगी? इस पर के टी रामा राव के जवाब सुनकर लोगों की हंसी नहीं रुक रही है और लोग अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं. के टी रामा राव ने यूजर को जवाब देते हुए कहा कि जब विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा से हेयर कटिंग करवा सकते हैं तो आप क्यों नहीं?
आपको पूरा मामले बताते हैं 13 घंटे पहले एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट के जरिए सवाल पूछा ''केटी रामा राव जी, 20 अप्रैल तक नाई की दुकानें खुलने की क्या उम्मीद है? मेरी पत्नी मेरा हेयरकट करने के लिए काफी उत्साहित हो रही है. अगर उसने मेरी कटिंग की तो मुझे लग रहा है कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी मुझे घर पर ही रहना होगा.'' जिस पर उन्होंने रिएक्शन देते हुए लिखा, ''नमस्ते, जब विराट कोहली अपनी पत्नी से हेयर कट ले सकते हैं तो आप क्यों नहीं?''
Hey, when Virat Kohli could let his wife style his hair, why don't you ???? https://t.co/lSnS5WKZ6F
— KTR (@KTRTRS) April 16, 2020
गौरतलब है कि लॉकडाउन के बीच विराट कोहली के बाल काटते हुए अनुष्का शर्मा ने एक वीडियो पोस्ट किया था.
KTR का विराट कोहली वाले जवाब को अबतक 10,000 से ज्यादा लाइक्स और 900 से ज्यादा री-ट्वीट मिल चुके हैं.
कई लोगों ने ट्वीट पर कमेंट करते हुए कई मजेदार सवाल भी किये हैं. लोगों ने कमेंट करते हुए लिखा कि क्या मजेदार जवाब है सर जी. इस जवाब को मेरा सलाम.
वहीं एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा है कि “हां, मेरी पत्नी ने ट्रिमर के साथ एक शानदार हेयर कट किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं