विज्ञापन
This Article is From Nov 20, 2022

तुर्की के शेफ साल्ट लेई ने शेयर किया 1.36 करोड़ रुपये बिल, कहा- "क्वालिटी कभी महंगा नहीं होता"

वायरल पोस्ट में देखा जा सकता है कि मशहूर शेप सॉल्ट बेई ने  एक बिल की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए लिखा, ‘Quality never expensive’. मतलब, अच्छी चीज़ें कभी महंगी नहीं होती है.

तुर्की के शेफ साल्ट लेई ने शेयर किया 1.36 करोड़ रुपये  बिल, कहा- "क्वालिटी कभी महंगा नहीं होता"

तर्की के मशहूर शेफ साल्ट बेई हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. सोशल मीडिया पर वो रोज़ कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं. अभी हाल ही में मशहूर शेफ ने सोशल मीडिया पर अबु धाबी के एक रेस्तरां का बिल शेयर किया है, जो काफी चर्चा में है. दरअसल, शेफ ने 1.36 करोड़ रुपये का बिल शेयर किया है. इस बिल को शेयर करने के साथ उन्होंने एक कैप्शन भी शेयर किया है. कैप्शन में लिखा है- क्वालिटी कभी भी महंगा नहीं होता है. इस बिल को देखने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स पूरी तरह से भड़क गए हैं. लोग कमेंट करते हुए लिख रहे हैं- भाई इतना महंगा भोजन कौन खाता है?

देखें पोस्ट

वायरल पोस्ट में देखा जा सकता है कि मशहूर शेप सॉल्ट बेई ने  एक बिल की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए लिखा, ‘Quality never expensive'. मतलब, अच्छी चीज़ें कभी महंगी नहीं होती है. सोशल मीडिया पर लोग इस पोस्ट को देखने के बाद भड़क चुके हैं. लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.

 इस पोस्ट को nusr_et नाम के यूज़र से इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जो काफी वायरल हो रहा है. इस पोस्ट को खबर लिखे जाने तक 8 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. वहीं इस तस्वीर पर 31 हज़ार से ज्यादा लोगों के कमेंट्स आ चुके हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- यह मूर्खतापूर्ण है. खाने के लिए इतना पैसा कौन खर्च करता है भाई. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- भाई, ये तो पूरी ज़िंदगी भर का बिल है, कौन मूर्ख है जो एक दिन में दे दिया.

देखें वीडियो- Bollywood Gold: जब Dharmendra ने Vyjayanthimala के लिए लिफ्ट में गाया यह गाना

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: