इस यूट्यूब वीडियो में निकी अपनी मां को कार चलाना सिखा रही है... (YouTube/Girliyapa)
नई दिल्ली:
आमतौर पर किसी भी बच्चे को कोई भी नया काम - मसलन साइकिल चलाना, तैरना या स्केटिंग करना - उसके माता या पिता ही सिखाते हैं, लेकिन सोचकर देखिए, मामला उलट जाए, तो... यानी अगर बच्चे अपने माता-पिता को कोई काम करना सिखाएं, तो क्या होगा...?
कुछ ऐसा ही दिखाने की कोशिश की है महिलाओं के लिए बनाए गए यूट्यूब चैनल 'गर्लियापा' ने, जिनके इस वीडियो 'मां के हाथ में स्टेयरिंग' में दिखाया गया है ऐसा एक दिन, जब 'निकी' अपने पिता की कार से अपनी मां को ड्राइविंग सिखाने निकलती है, और उसके पिता भी साथ ही हैं, जिनकी रनिंग कमेंटरी एक पल के लिए भी बंद नहीं हो पा रही है, क्योंकि वह इस बात से काफी चिंतित लग रहे हैं कि कहीं उनकी कार को कुछ हो न जाए... वह इतना ज़्यादा डरे हुए हैं कि निकी द्वारा मां की 'ड्राइविंग क्लास' शुरू होने से पहले उसे हतोत्साहित करने की कोशिश करते हैं, और उसे धमकी तक दे डालते हैं, "मेरी गाड़ी को कुछ हुआ, तो तू देख लेना..."
बहरहाल, बुधवार को ही अपलोड किया गया यह वीडियो काफी ट्रेंड कर रहा है, और कुछ लोगों को ऐसा भी लग रहा है कि इसकी कहानी उनकी कहानियों से मेल खाती है, लेकिन हम जानना चाहेंगे कि क्या आप भी ही सोचते हैं, क्योंकि यह वीडियो कहीं-कहीं हमें ऐसा लगा, जैसे बेवजह इसमें संवाद ठूंसे गए हैं...
जिस समय निकी अपनी मां से कहती है, "पीछे की गाड़ियां आपको देखनी हैं, इसलिए रियर व्यू मिरर को आप खुद एडजस्ट करो," उसकी मां की प्रतिक्रिया कतई अटपटी है, जो निकी को बचपन से अब तक उसके लिए किए कामों की याद दिलाकर रुंआसी हो उठती है, और कहती है, "तू मुझसे किस तरह बात कर रही है...?" इसके अलावा वे दोनों महिलाओं के अंतःवस्त्रों को लेकर भी मज़ाक करती हैं, जो कतई गैरज़रूरी था... यही नहीं, गियर डालना सिखाने के लिए वे दोनों एक बार नाचकर भी दिखाती हैं, जो कतई अजीब है...
खैर, कुल मिलाकर वीडियो दिलचस्प तो है ही, इसलिए यूट्यूब पर इसे काफी पसंद किया जा रहा है... एक कमेंट में कहा गया है, "काश, यह कुछ और लंबा होता..." जबकि एक अन्य कमेंट में इसे "बिल्कुल अपनी कहानी जैसा..." करार दिया गया है...
सो, निकी की मां कार चलाना सीख पाती हैं या नहीं, यह जानने के लिए आप वीडियो को खुद ही देखिए...
अब नीचे कमेंट कर हमें यह भी ज़रूर बताइगा कि क्या इसकी कहानी आपको खुद की कहानी जैसी लगी, या आप इस वीडियो के बारे में हमसे सहमत हैं...
कुछ ऐसा ही दिखाने की कोशिश की है महिलाओं के लिए बनाए गए यूट्यूब चैनल 'गर्लियापा' ने, जिनके इस वीडियो 'मां के हाथ में स्टेयरिंग' में दिखाया गया है ऐसा एक दिन, जब 'निकी' अपने पिता की कार से अपनी मां को ड्राइविंग सिखाने निकलती है, और उसके पिता भी साथ ही हैं, जिनकी रनिंग कमेंटरी एक पल के लिए भी बंद नहीं हो पा रही है, क्योंकि वह इस बात से काफी चिंतित लग रहे हैं कि कहीं उनकी कार को कुछ हो न जाए... वह इतना ज़्यादा डरे हुए हैं कि निकी द्वारा मां की 'ड्राइविंग क्लास' शुरू होने से पहले उसे हतोत्साहित करने की कोशिश करते हैं, और उसे धमकी तक दे डालते हैं, "मेरी गाड़ी को कुछ हुआ, तो तू देख लेना..."
बहरहाल, बुधवार को ही अपलोड किया गया यह वीडियो काफी ट्रेंड कर रहा है, और कुछ लोगों को ऐसा भी लग रहा है कि इसकी कहानी उनकी कहानियों से मेल खाती है, लेकिन हम जानना चाहेंगे कि क्या आप भी ही सोचते हैं, क्योंकि यह वीडियो कहीं-कहीं हमें ऐसा लगा, जैसे बेवजह इसमें संवाद ठूंसे गए हैं...
जिस समय निकी अपनी मां से कहती है, "पीछे की गाड़ियां आपको देखनी हैं, इसलिए रियर व्यू मिरर को आप खुद एडजस्ट करो," उसकी मां की प्रतिक्रिया कतई अटपटी है, जो निकी को बचपन से अब तक उसके लिए किए कामों की याद दिलाकर रुंआसी हो उठती है, और कहती है, "तू मुझसे किस तरह बात कर रही है...?" इसके अलावा वे दोनों महिलाओं के अंतःवस्त्रों को लेकर भी मज़ाक करती हैं, जो कतई गैरज़रूरी था... यही नहीं, गियर डालना सिखाने के लिए वे दोनों एक बार नाचकर भी दिखाती हैं, जो कतई अजीब है...
खैर, कुल मिलाकर वीडियो दिलचस्प तो है ही, इसलिए यूट्यूब पर इसे काफी पसंद किया जा रहा है... एक कमेंट में कहा गया है, "काश, यह कुछ और लंबा होता..." जबकि एक अन्य कमेंट में इसे "बिल्कुल अपनी कहानी जैसा..." करार दिया गया है...
सो, निकी की मां कार चलाना सीख पाती हैं या नहीं, यह जानने के लिए आप वीडियो को खुद ही देखिए...
अब नीचे कमेंट कर हमें यह भी ज़रूर बताइगा कि क्या इसकी कहानी आपको खुद की कहानी जैसी लगी, या आप इस वीडियो के बारे में हमसे सहमत हैं...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मां-बेटी, गर्लियापा, यूट्यूब चैनल, कार ड्राइविंग क्लास, वायरल वीडियो, यूट्यूब वीडियो, ट्रेंडिंग वीडियो, Mom And Daughter, Girliyapa, Driving Lesson, Trending Video, YouTube Video