रेलवे ट्रैक पर लेटी एक महिला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें तेज रफ्तार ट्रेन उसके ऊपर से गुजर रही है. एक्स पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को देख लोगों के रोंगटे खड़े गए हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक ट्रैन जो काफी तेज़ रफ्तार से जा रही है, उसी पटरी पर एक महिला लेटी है और ट्रेन उसके ऊपर से गुज़र रही है. इस दौरान आसपास खड़े लोग घबराकर चिल्लाते हुए महिला से कहते हैं, "लेटी रहो."
महिला, पटरियों के बीच सीधी लेटी हुई है, जबकि ट्रेन उसके ऊपर से गुज़र रही है. काफी देर बाद ट्रेन रुकती है और महिला वहां से सुरक्षित निकल आती है. ये घटना किसी बड़े चमत्कार से कम नहीं है. वहां खड़े लोग ये देखकर अवाक रह जाते हैं और महिला के जीवित रहने के लिए आभार व्यक्त करते हुए "माता रानी की जय" के नारे लगाने लगते हैं.
देखें Video:
In a hurry, a woman fell on the railway track. Just then an army special goods train arrived. The woman lay down in the middle of the track. The entire train passed over her. The woman is absolutely safe, Mathura UP
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) January 7, 2025
pic.twitter.com/jRtTH3dP1D
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना उत्तर प्रदेश के मथुरा में हुई. हालांकि, एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है. हालांकि, घटना के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. यह घटना रेलवे पटरियों के पास लापरवाह व्यवहार से जुड़े जोखिमों की याद दिलाती है.
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं