Scooter Number Plate Viral News: पुलिस द्वारा यातायात नियमों को लेकर लोगों को जागरूक करने के वीडियोज सोशल मीडिया पर आए दिन सामने आते रहते हैं. बावजूद इसके लोग ट्रैफिक रूल तोड़ते नजर आते हैं, जिसको लेकर ट्रैफिक पुलिस ने नए नियम भी बनाए. खासकर महानगरों में यातायात उल्लंघनों को गंभीरता लेते हुए और उन पर नजर बनाए रखने के लिए यातायात पुलिस ने हर नुक्कड़ पर कैमरे और रडार लगाए हुए हैं. इसके साथ ही यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले लोगों के घर ट्रैफिक पुलिस ऑनलाइन चालान भेज रही हैं, लेकिन क्या हो अगर किसी ने गाड़ी का नंबर प्लेट ही गलत लगा रखा हो. कुछ ऐसी मामला हाल ही में मुंबई में देखने को मिला.
यहां देखें पोस्ट
This guy is a regular traffic violator.He modified his name plate so that his E looks F.His no is MH02EJ0759.But in this pic it looks like MH02FJ0759. Thus all his challans comes on my 4 wheeler vehicle with number FJ0759.I am tired of raising grievances. Plz help @MTPHereToHelp pic.twitter.com/axZUBjJiDL
— CA Suchit Shah (@casuchitshah) October 6, 2022
हाल ही में मुंबई से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, मुंबई में रहने वाले सुचित शाह नाम के शख्स ने अपने ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट जारी किया है, जिसमें उसने बताया कि, कैसे रोजाना ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वाले एक वाहन चालक ने अपनी नंबर प्लेट बदल दी. इस दौरान यातायात नियमों का उल्लघंन करने पर जब ट्रैफिक पुलिस चालान घर पहुंचाती, तो सीए सुचित को वो चालान मिलता.
सुचित ने स्कूटर ड्राइवर की नंबर प्लेट की तस्वीरें शेयर करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'यह आदमी एक नियमित ट्रैफिक उल्लंघनकर्ता है. उसने अपने ई को एफ की तरह बनाने के लिए अपनी नेम प्लेट बदल दी. इस तरह मेरे चार पहिया वाहन नंबर के साथ उसके सभी चालान आते हैं. मैं शिकायत करते-करते थक गया हूं.' सुचित के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस पोस्ट पर अब तक 16 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. इसके साथ तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मेरे केस में शिकायतों के जरिए सभी चालान हटा दिए गए हैं, लेकिन यह मेरी जिंदगी में एक नई दिनचर्या बन गई है.' वहीं एक यूजर ने पूछते हुए लिखा, 'उसे आरोपी के बारे में कैसे पता चला.' इस पर उन्होंने जवाब दिया, 'हर चालान के साथ, फोटो अचैट हैं. मैंने एम-परिवाहन पर नंबर चेक किया और एक ही नंबर वाला कोई 2 व्हीलर नहीं मिला.'
* ""'Anand Mahindra ने एक लिस्ट शेयर कर बताई भारत की रैंक, एजुकेशन सिस्टम पर कही बड़ी बात
* Video: देसी मुंडे के साथ विदेशी मैम ने हरियाणवी गाने पर लगाए जबरदस्त ठुमके, उड़ा दिया गर्दा
* "Video: राजभवन की सड़क पर दिखा अनोखा नजारा, मां के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकले मोर के बच्चे
देखें वीडियो- गोविंदा, सोनू सूद, काजल अग्रवाल और अन्य सितारे एयरपोर्ट पर आए नज़र
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं