Modified Bike Viral Video: लड़कों का पहला प्यार बाइक होती है और वो उसके लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. बाइक ना मिले तो लड़के बेचैन होने लगते हैं और जब उनके हाथ बाइक लगती है, तो वो उसे गोली बना देते हैं. लड़कों को बाइक का ऐसा शौक होता है कि वह अपने जुगाड़ से भी बाइक तैयार कर लेते हैं. जुगाड़बाजी में भारत दुनियाभर में सबसे आगे खड़ा है. भारत में हर तरह के जुगाड़ देखने को मिल जाएंगे. अब एक लड़के ने खुद की बाइक बनाई है. यह बाइक किसी हार्ले डेविडसन और रॉयल इन्फील्ड से कम नहीं लग रही है. यह लड़का अपनी इस पावरफुल बाइक को मिट्टी पर दौड़ा रहा है. यह बाइक 4x4 ऑफ लॉडिंग एसयूवी व्हीकल की तरह मिट्टी को चीरती हुई चीते की रफ्तार से दौड़ रही है.
लड़के ने बना दी बुलेट पावर वाली बाइक ( Boy Powerful Bike Video)
वायरल वीडियो में देखें कि कैसे इस लड़के ने खुद के लिए एक बाइक तैयार की है. बाइक में इसने ट्रैक्टर के पहिए लगाए हुए हुए हैं और इसके इंजन की जगह पूरा जनरेटर ही फिक्स कर दिया है. इस लड़के के मुताबिक, इस बाइक का वजन 300 किलोग्राम है और इसका इंजन 750 सीसी का है, इसकी पावर की बात करें तो यह इसे बुलेट जैसी हैवी बाइक बताया जा रहा है. अगर आप इस लड़के के टी20 हैकर नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर जाएंगे, तो उसमें आपको बाइक के मॉडिफाई वर्जन के कई वीडियो देखने को मिल जाएंगे. अब इस लड़के की बाइक पर लोगों के जबरदस्त कमेंट्स आ रहे हैं, आइए पढ़ते हैं.
यहां देखें वीडियो
लोगों कर रहे ऑर्डर ( Boy Modified Bike Video)
इस पावरफुल बाइक को देख एक लड़के ने पूछा, 'भाई कैसे बनाई यह बाइक?, एक यूजर ने लिखा है, 'भाई यह कितना एवरेज देती है? एक और यूजर लिखता है, 'बहुत हार्ड भाई'. एक यूजर ने कहा, 'भाई मुझे भी चाहिए ऐसी एक बाइक. एक ने पूछा, 'भाई कितना खर्चा आएगा ऐसी बाइक के लिए'?. बता दें, इस लड़के ने बाइक के साथ-साथ स्प्लेंडर के हेड लाइट कवर से हेलमेट बनाकर पहना हुआ है, जिस पर लोग इसके आइडिया पर ताली बजा रहे हैं. हेलमेट पर एक यूजर ने लिखा है, 'क्या बात है भाई हेलमेट जबरदस्त है'. इस लड़के की मॉडिफाई पावरफुल बाइक पर लोगों के अब ऐसे ही रिएक्शन आ रहे हैं.
ये भी देखें:- कनाडा की सड़कों पर फर्राटे मारता दिखा रिक्शा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं