Employees Absurd Punishment in China: प्राइवेट कंपनी में नौकरी करना आसान नहीं होता. बॉस कब किस गलती की वजह से कर्मचारियों के सामने डांट-फटकार लगा दे कह नहीं सकते. प्राइवेट नौकरी करने वाले कर्मचारी सबसे ज्यादा मेंटल प्रेशर को झेलते हैं. नौकरी जाने का डर न उन्हें दिन में चैन लेने देता हैं और न ही रात में ढंग से सोने देता है. अब चीन से एक ऐसा ही मामला सामने आ रहा है, जो किसी भी प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी को अंदर से भयभीत कर सकता है. दरअसल, यहां दो कंपनियों ने कर्मचारियों को बॉस और मैनेजर के स्वागत के लिए एक अजीबोगरीब नियम बनाया है. बताया जा रहा है कि, टारगेट पूरा न करने पर उन्हें ऑफिस में सबके सामने ऐसी सजा दी जाती है, जिसे जानने के बाद कोई भी प्राइवेट कंपनी में काम करने की नहीं सोचेगा.
बॉस ने कर्मचारी को किया बेइज्जत (Employees forced to lie on floor to greet boss)
दरअसल, एक नहीं बल्कि दो चीनी कंपनी से कर्मचारियों के प्रताड़ित करने के मामले सामने आए हैं. जहां एक कंपनी में बॉस ने कर्मचारी को उसके स्वागत करने के लिए जमीन पर लेटने को कहा, तो वहीं दूसरी ओर टारगेट पूरा न करने पर उन्हें तीखी मिर्च खाने पर मजबूर किया जाता है. बता दें कि, चीन के ग्वांगझू में यह दोनों कंपनियां अपने कर्मचारियों को ऑफिस में असामान्य व्यवहार करने के लिए मजबूर कर रही है. यहां, कर्मचारियों को बॉस और मैनेजर को गुडमॉर्निंग और हेलो कहने की बजाय नीचे लेटकर उनका स्वागत करने को कहा जाता है. कर्मचारियों को बॉस और कंपनी की तारीफ करते हुए नारे लगाने के लिए भी कहा जाता है, ताकि यह दिखाया जा सके कि वे अपने जीवन में हर चीज से ज्यादा काम को महत्व देते हैं.
इतना ही नहीं यहां के कर्मचारियों ने बताया है कि उन्हें बॉस का चिल्ला-चिल्लाकर स्वागत करने को कहा जाता है. उन्होंने बताया कि चाहे लाइफ में कैसा भी फेज हो, लेकिन उन्हें अपने टारगेट पूरे ही करने होंगे और ऑफिस की औपचारिकताओं को हर हाल में निभाना होगा.
यहां देखें वीडियो
👀 20 empleados fueron captados tirados al suelo para saludar a su jefe, en una ciudad china.
— RT en Español (@ActualidadRT) December 13, 2024
🎥 Más videos en Rumble 👉 https://t.co/InXJUxJraH pic.twitter.com/o0AiAHknCQ
कर्मचारी को खिलाई मिर्ची (Force to eat Chillies)
वहीं, दूसरी कंपनी में ऑफिस का बड़ा अजीब ही रूल सामने आया है. चीन की इस दूसरी कंपनी में कर्मचारियों को उनके टारगेट पूरे न होने पर उन्हें तीखी मिर्च खिलाई जाती है. टारगेट पूरा ना करने पर यह एक तरह की अजीबोगरीब सजा है. चीन के ग्वांगझू में ही इस कंपनी की दो महिलाएं इस सजा के बाद अस्पताल में भर्ती भी हुई थीं. वहीं जब यह मामला सामने आया तो इन कंपनियों के मालिक ने इस तरह के किसी भी रूल के कंपनी में होने से इनकार कर दिया. हालांकि, रिपोर्टों से पता चला है कि कंपनी में होने वाले बेतुके वेलकम ग्रीट को दिखाने वाले वीडियो चीन में सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.
ये भी देखें:- ऑफिस में कर्मचारी को मिला अजीबोगरीब सीक्रेट सैंटा गिफ्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं