विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2018

फोटो क्लिक कराने के लिए इन चीनी लोगों ने की शर्मनाक हरकत, बैठ गए मूर्ति के सिर पर

चीन के एक ग्रुप ने प्राचीन मूर्ति के साथ तस्वीर लेने के लिए शर्मनाक हरकत कर दी. जिसको देखकर हर कोई गुस्से में है और हैरान है.

फोटो क्लिक कराने के लिए इन चीनी लोगों ने की शर्मनाक हरकत, बैठ गए मूर्ति के सिर पर
चार लोग चीन के जियानग्यान मंदिर में बुद्ध नक्काशी पर चढ़ रहे हैं.
नई दिल्ली: चीन के एक ग्रुप ने प्राचीन मूर्ति के साथ तस्वीर लेने के लिए शर्मनाक हरकत कर दी. जिसको देखकर हर कोई गुस्से में है और हैरान है. कैमरे में देखा जा सकता है कि चार लोग चीन के जियानग्यान मंदिर में बुद्ध नक्काशी पर चढ़ रहे हैं. ये घटना शुक्रवार की है. South China Morning Post की खबर के मुताबिक, ये मूर्ति करीब हजार साल पुरानी है. टूरिस्ट मूर्ति के ऊपर चढ़ते दिख रहे हैं. पोज देने के लिए एक शख्स तो मूर्ति के सिर पर चढ़कर बैठ गिया. 

VIDEO: पुलिस की वर्दी पहनकर शहर में घूम रहा था लड़का, असली पुलिस ने पकड़ा तो देखें क्या हुआ

South China Morning Post को एक गवाह ने बताया- ''इन लोगों ने जो किया वो अनैतिक तो था ही साथ ही खतरनाक भी था.'' अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि मूर्ति क्षतिग्रस्त हुई है या नहीं. लेकिन सोशल मीडिया के जरिए लोग सरकार से चार लोगों को सजा देने की मांग कर रही है.

VIDEO: फील्डर की इस गलती से बल्लेबाज को मिले 5 रन, पहली बार क्रिकेट में दिखा ऐसा

साल 767 में जियानग्यान मंदिर का निर्माण किया गया था. ये बुद्ध की मूर्ति मंदिर के प्रवेश द्वार पर ही है. 

कुछ इस तरह का हादसा पिछले साल भी हुआ था. जहां एक शख्स मस्ती में एक मूर्ति को तोड़ता दिख रहा था. जिसके बाद वो दोस्तों को बड़े मजे से ये बात बता रहा था. 

मोहम्मद शमी पर पत्नी हसीन जहां ने की FIR, फेसबुक ने उठाया ये कदम


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com