विज्ञापन

ज्वालामुखी पर चढ़ाई करते हुए टूरिस्ट्स का Video वायरल, उबलते हुए लावा के पास ली सेल्फी, लोगों ने दिखाया गुस्सा

एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तीन टूरिस्ट्स ज्वालामुखी पर चढ़ाई करते हुए दिखा दे रहे हैं और ज्वालामुखी के इतने करीब पहुंच गए हैं, कि पैर फिसलने पर उनका नामोनिशान तक गायब हो सकता है.

ज्वालामुखी पर चढ़ाई करते हुए टूरिस्ट्स का Video वायरल, उबलते हुए लावा के पास ली सेल्फी, लोगों ने दिखाया गुस्सा
ज्वालामुखी पर चढ़ाई करते हुए टूरिस्ट्स का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल होते हैं और कुछ तो ऐसे हैं, जो रोंगेट खड़े कर देते हैं. आज हम आपको ऐसे ही एक वायरल वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें तीन टूरिस्ट्स अपनी जान को खतरे में डालकर ज्वालामुखी पर चढ़ाई करते हुए दिखा दे रहे हैं.

बता दें, ये वीडियो मेक्सिको का है, जिसमें तीन टूरिस्ट्स अपनी जान जोखिम में डालकर सक्रिय पोपोकटेपेटल ज्वालामुखी   Popocatepetl Volcano) के करीब खतरनाक तरीके से चढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. यही नहीं टूरिस्ट्स ज्वालामुखी के इतने करीब पहुंच गए हैं कि वहां आगे की भयानक लपटें दिखाई दे रही है.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक टूरिस्ट्स ज्वालामुखी के गड्ढे के किनारे चढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है, जिसमें लावे का खतरनाक बुलबुला दिखाई दे रहा है. ये इतनी खतरनाक जगह है कि अगर कोई व्यक्ति जरा भी फिसल जाए तो वह ज्वालामुखी के गड्ढे में गिर सकता है, जिसके बाद उसका नामोनिशान तक नहीं मिलेगा.

बता दें, ये तीनों टूरिस्ट्स ने नेशनल कोऑर्डिनेशन ऑफ सिविल प्रोटेक्शन द्वारा जारी किए गए स्टेप 2 के येलो अलर्ट के तहत सुरक्षा चेतावनियों को नजरअंदाज करते हुए सेल्फी लेने भी रुके थे. जो शर्म की बात है.  

देखें Video:
 

मेक्सिको के राष्ट्रीय आपदा निवारण केंद्र (CENAPRED) सहित अधिकारियों ने बार-बार चेतावनी दी है कि पोपोकटेपेटल अत्यधिक अस्थिर है, जिसमें विस्फोट और घातक चट्टान के टुकड़े होने का खतरा है. द सन की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने टूरिस्ट्स की हरकतों की निंदा करते हुए उन्हें लापरवाह और बेहद खतरनाक बताया है, साथ ही किसी को भी यहां न जाने की चेतावनी दी है.

जानकारी के अनुसार, यह घटना कथित तौर पर 30 मार्च को हुई थी, जिसके बाद वीडियो वायरल हुआ और सोशल मीडिया पर तीखी बहस छिड़ गई है. कुछ लोगों ने इस स्टंट को दुस्साहसिक बताया, तो कई लोगों ने इसे कहा कि टूरिस्ट्स हद पार कर रहे हैं और अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं.

ये भी पढ़ें: शादी के कार्ड में छपी तारीख देख लोगों के उड़े होश, बोले- दुनिया की पहली बारात जो भविष्य में जाएगी और भूतकाल में वापस आएगी

ये Video भी देखें:


 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com