विज्ञापन

टिक टॉक लाइव के दौरान इन्फ्लुएंसर की हत्या,ब्यूटी सैलून में किया हमला

मैक्सिको की मशहूर ब्यूटी इन्फ्लुएंसर वेलेरिया मार्केज की गोली मारकर हत्या कर दी है. मैक्सिको मीडिया के अनुसार एक शख्स ने वेलेरिया मार्केज की गोली मारकर हत्या कर दी थी जब वह टिक टिक पर अपने फैंस के साथ लाइव स्क्रीम पर थीं.

टिक टॉक लाइव के दौरान इन्फ्लुएंसर की हत्या,ब्यूटी सैलून में किया हमला
टिक टॉक लाइव के दौरान इन्फ्लुएंसर की हत्या
नई दिल्ली:

मैक्सिको की मशहूर ब्यूटी इन्फ्लुएंसर वेलेरिया मार्केज की गोली मारकर हत्या कर दी है. मैक्सिको मीडिया के अनुसार एक शख्स ने वेलेरिया मार्केज की गोली मारकर हत्या कर दी थी जब वह टिक टिक पर अपने फैंस के साथ लाइव स्क्रीम पर थीं. वह सिर्फ 23 साल की थीं. इस हमले ने मैक्सिको के लोगों को हैरान कर दिया है और एक बार फिर से लिंग आधारित हिंसा की चिंता बढ़ दी है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वेलेरिया मार्केज की मंगलवार को जैपोपन, जलिस्को में ब्यूटी सैलून के अंदर हत्या कर दी गई, जहां वह काम करती थी. 

राज्य अभियोजक कार्यालय के अनुसार एक व्यक्ति ब्यूटी सैलून में प्रवेश किया और उन्हें गोली मार दी. हमले से कुछ सेकंड पहले, मार्केज टिक टॉक पर लाइव स्ट्रीमिंग कर रही थीं, एक टेबल पर बैठी हुई थीं और उनके हाथ में एक खिलौना था. उन्हें यह कहते हुए सुना गया, "वे आ रहे हैं," उसके बाद बैकग्राउंड में एक आवाज़ आई, जिसमें पूछा गया, "अरे, वेले?" जिस पर उन्होंने जवाब दिया, "हां," और फिर आवाज बंद कर दी. कुछ ही पल बाद, गोलियों की आवाज सुनाई दी. एक व्यक्ति ने उनका फोन उठाया, लाइव स्ट्रीम खत्म होने से पहले कुछ देर के लिए अपना चेहरा दिखाया.

इससे पहले लाइव स्ट्रीम में मार्केज़ ने अपने फ़ॉलोअर्स को बताया कि जब वह वहां नहीं थीं, तो कोई व्यक्ति उनके लिए "महंगा गिफ्ट" लेकर सैलून आया था. चिंतित दिखते हुए उन्होंने कहा कि वह उस व्यक्ति के वापस आने का इंतज़ार करने नहीं कर रही हैं. मार्केज़ के टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर लगभग 2,00,000 फ़ॉलोअर थे. उनकी हत्या मेक्सिको में महिलाओं की हत्या की बढ़ती दर के बीच हुई है, जो लैटिन अमेरिका और कैरिबियन में पैराग्वे, उरुग्वे और बोलीविया के साथ चौथी सबसे ऊंची दर है. संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के अनुसार 2023 में प्रति 1,00,000 महिलाओं पर 1.3 महिलाओं की हत्या हुई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com