विज्ञापन

ज्वालामुखी के सामने घुटनों पर बैठकर शख्स ने किया गर्लफ्रेंड को प्रपोज, लोग बोले- ये है अब तक का सबसे Hot प्रपोजल

हाल ही में एक शख्स ने अपनी प्रेमिका को ज्वालामुखी के सामने प्रपोज कर दुनिया का सबसे 'हॉट' और रोमांचक प्रपोजल पेश किया. इस प्रपोजल की तस्वीरों ने इंटरनेट पर तूफान ला दिया है.

ज्वालामुखी के सामने घुटनों पर बैठकर शख्स ने किया गर्लफ्रेंड को प्रपोज, लोग बोले- ये है अब तक का सबसे Hot प्रपोजल
लावा के बीच लव का इज़हार, ज्वालामुखी बना प्यार का गवाह, हवाई में हुआ अब तक का सबसे धमाकेदार प्रपोजल

Lava Proposal Viral Video: प्यार के इजहार के हजारों तरीके होते हैं, लेकिन वॉशिंगटन डी.सी. के रहने वाले मार्क स्टीवर्ट ने जो किया, वह वाकई में 'हॉटेस्ट प्रपोजल' बन गया. उन्होंने हवाई के दुनिया के सबसे सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक किलाउए ज्वालामुखी (Love Erupts at Lava) के सामने अपनी प्रेमिका ओलिविया पोस्ट को घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया. इस दौरान पीछे से लावा फूट रहा था और आसमान लाल चमक से भर चुका था. इस रोमांचक और दिल को छू लेने वाले नजारे ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी.

लावे के बीच प्यार का इकरार (Volcano Proposal Hawaii)

मार्क ने जैसे ही ओलिविया को अंगूठी पहनाई, उसने मुस्कुराते हुए 'हां' कह दिया. यह पल जितना रोमांटिक (Hottest Proposal Ever) था, उतना ही अद्वितीय और साहसिक भी. दोनों की तस्वीरें जब इंस्टाग्राम पर साझा की गईं, तो देखते ही देखते वायरल हो गईं. लाल लावे की रोशनी में दोनों एक-दूसरे को गले लगाए दिख रहे हैं और यह दृश्य किसी फिल्मी सीन से कम नहीं लग रहा. मार्क ने अपनी पोस्ट में लिखा, कल मैंने अपनी प्रेमिका ओलिविया को किलाउए ज्वालामुखी के सामने प्रपोज किया और उसने 'हां' कहा...ये मेरे जीवन का सबसे अविस्मरणीय पल था. इस खास मौके को उन्होंने हमेशा के लिए यादगार बना दिया.

यहां देखें पोस्ट

सोशल मीडिया पर रिएक्शन की बौछार (Romantic Proposal Ideas 2025)

जैसे ही तस्वीरें वायरल हुईं, यूजर्स ने कमेंट्स की झड़ी लगा दी. एक यूजर ने लिखा, ये अब तक का सबसे 'हॉट' प्रपोजल है. दूसरे यूजर ने कहा, तुम मेरे दिल के लावा हो. एक और यूजर ने मजाक में लिखा, अब शादी में लावा केक भी होना चाहिए. लोगों ने इस प्रस्ताव को 'एपिक', 'फिल्मी', और 'लव वल्केनो' जैसे नाम दिए. कई यूजर्स ने इसे डर और प्यार का अनोखा मिश्रण बताया. इसने उन सभी प्रेमियों को प्रेरणा दी है, जो अपने रिश्ते को एक अनोखे अंदाज में दुनिया के सामने लाना चाहते हैं. लावे के बीच प्यार का इज़हार, इस कपल की कहानी अब सोशल मीडिया पर ट्रेंड बन चुकी है और इसे देखकर लोग कह रहे हैं, 'प्यार हो तो ऐसा, जो ज्वालामुखी से भी न डरे.'

ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बडा संतरा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com