आपने बचपन में कछुए और खरगोश की कहानी (Tortoise And Rabbit Story) सुनी होगी. एक बार कछुए और खरगोश के बीच रेस (Tortoise And Rabbit Race) का मुकाबला होता है. शुरुआत में खरगोश तेज दौड़कर आगे निकल जाता है और कछुआ धीरे-धीरे चलने लगता है. कछुए को काफी दूर देख खरगोश आराम करने रुक जाता है और उसकी नींद लग जाती है. कछुआ धीरे-धीरे चलते-चलते रेस को जीत लेता है. रियल लाइफ में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. कछुए और खरगोश के बीच रेस की प्रतियोगिता हुई, जहां खरगोश जीत गया. आईपीएस अफसर अरुण बोथरा ने इस वीडियो को शेयर किया है, जो सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि खरगोश और कछुए के बीच रेस होती है. कछुआ तेज निकल जाता है और आधे रास्ते तक जाने के बाद रुक जाता है. वहीं कछुआ धीरे-धीरे चलता है. खरगोश वहीं रुका रहता है और देखते ही देखते कछुआ रेस पूरी कर लेता है. जो कहानी हमने बचपन में सुनी थी, वो असलियत में भी सही साबित हुई. यह वीडियो काफी पुराना है, आईपीएस अफसर के द्वारा शेयर करने के बाद यह फिर वायरल हो रहा है.
अरुण बोथरा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'परिवार की परंपरा व्यक्तिगत प्रतिष्ठा से पहले आती है.'
देखें Video:
Family tradition comes before personal reputation pic.twitter.com/UvWh9JuBJV
— Arun Bothra (@arunbothra) August 6, 2020
अरुण बोथरा ने इस वीडियो को 6 अगस्त को शेयर किया था, जिसके अब तक 60 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 5 हजार से ज्यादा लाइक्स और हजार से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं. लोगों को यह वीडियो बहुत पसंद आ रहा है. लोगों ने कमेंट में ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...
Slow but steady. Ultimately reaching your goal is important. It doesn't matter whether you are slow or fast #LifeGoals #Destination
— ???????????????????? ???????????????????????? (@surink7) August 6, 2020
when people don't believe in their childhood bedtime stories
— preeti (@preetihaldia) August 6, 2020
Slow and steady wins the race, Dheere dheere chalnebala kabhi harta nehin
— madhusudan nanda (@1965Madhusudan) August 7, 2020
Happy for something which I read long long 30 years back could relate now seeing it practically
— ଅଂଶୁମେସ୍ {Ànsumesh} (@SamalStyle) August 6, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं