सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियोज सामने आते रहते हैं जिन्हें देख हैरत भी होती है और गुस्सा भी आता है. कभी-कभी ताज्जुब इस बात पर भी होता है कि आखिर इस तरह कि हरकत कोई क्यों करता है. हाल में वायरल हो रहे वीडियो में कुछ ऐसा ही होता दिखता है. वीडियो में कबूतरों और बटेरों को पकड़ने का अनोखा तरीका दिखाया जा रहा है. वीडियो कहां का है ये क्लीयर नहीं है लेकिन पंछियों को पकड़ने का ये तरीका देख लोग हैरान हैं और बहुत से लोग ये भी पूछ रहे हैं कि आखिर ऐसा क्यों किया जा रहा है.
प्लास्टिक की टोकरी में पंछियों को डाला दाना
इंस्टाग्राम पर kungrad नाम के यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि प्लास्टिक की एक डाली में पंछियों के लिए दाना रखा है, लेकिन जैसे की पंछी इसे खाने के ले जाली वाले इस टोकरे पर बैठते हैं ये नीचे से खुलती है और पंछी नीचे गिर जाते हैं और रास्ता बंद हो जाता है. एक-एक कर कई सारे कबूतर और बटेर इस जाल में फंसते दिखते हैं.
लोगों ने कहा- ये गलत व्यवहार है
वीडियो को इंस्टाग्राम पर 89 मिलियन बार देखा जा चुका है और ढेरों ने कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, अरे भाई ये तो पंछियों के साथ धोखा है. दूसरे ने लिखा, ऐसा करने का कारण है आखिर. एक अन्य यूजर ने लिखा, ये इनोसेंट हैं, इन्हें क्यों पकड़ रहे हो. एक यूजर ने लिखा, पंछियों के साथ ऐसी हरकत मत करो.
ये Video भी देखें: Char Dham Yatra 2024: बढ़ती हुई श्रद्धालुओं की संख्या कितनी चिंताजनक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं